आप विवाद - 'आप' का प्रयोग बदनाम हो जाने के बाद सत्‍ता हमें बताएगी कि भ्रष्‍टाचार से निपटने का एक ही तरीका है, इसे कानूनी बना दो। तात्‍कालिक मतलब ये, कि लॉबींग बिल 2013 के पास होने का रास्‍ता खुल चुका है।

आप विवाद -
आम आदमी पार्टी और दिल्‍ली सरकार का भविष्‍य चाहे जो हो, लेकिन इसके मौजूदा संकट ने सामाजिक स्‍तर पर तीन बातें तय कर दी हैं:
1. वक्‍त की लंबी दौड़ में किसी के ईमानदार होने और उसका दावा करने के बीच भारी फांक आ जाएगी। मतलब, हर कोई हर किसी की नज़र में अब बेईमान होगा क्‍योंकि अगर वह खुद को ईमानदार बताएगा तो लोग हंसेंगे और नहीं बताएगा तो स्‍वत: बेईमान साबित हो जाएगा।
2. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अब इस देश में सामाजिक आंदोलन दूर की कौड़ी है।
3. 'आप' का प्रयोग बदनाम हो जाने के बाद सत्‍ता हमें बताएगी कि भ्रष्‍टाचार से निपटने का एक ही तरीका है, इसे कानूनी बना दो। तात्‍कालिक मतलब ये, कि लॉबींग बिल 2013 के पास होने का रास्‍ता खुल चुका है।
अभिषेक श्रीवास्तव