इजराइल भेजे जा रहे निर्माण श्रमिकों को तत्काल रोके भारत सरकार
इजरायल में भारत सरकार द्वारा भेजे जा रहे निर्माण मजदूरों की जीवन सुरक्षा के लिए उन्हें तत्काल वहां जाने से रोकने की मांग आज वर्कर्स फ्रंट ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से की है।

केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र भेज कर वर्कर्स फ्रंट ने की मांग
लखनऊ, 15 अप्रैल 2024: इजरायल में भारत सरकार द्वारा भेजे जा रहे निर्माण मजदूरों की जीवन सुरक्षा (Life safety of construction workers being sent by Indian Government to Israel) के लिए उन्हें तत्काल वहां जाने से रोकने की मांग आज वर्कर्स फ्रंट ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव से की है।
केंद्रीय श्रम मंत्री को भेजे पत्र में वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने कहा कि लम्बे समय से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच में भयंकर युद्ध हो रहा है। कल से ईरान और इजरायल के बीच में भी युद्ध की शुरुआत हो गई है। इस युद्ध में मिसाइल, ड्रोन हमले हो रहे है और बम बरसाएं जा रहे हैं जिससे वहां लगातार लोगों की मौत हो रही है। भारत सरकार ने इन ख़तरनाक परिस्थितियों के बावजूद मजदूरों की बेरोजगारी का फायदा उठाते हुए देशभर से एक लाख श्रमिकों को निर्माण कार्य के लिए इजराइल भेजने का निर्णय लिया है। इन श्रमिकों की भर्ती, जांच आदि की कार्यवाही हो चुकी है और श्रमिकों को भेजने की तैयारी है। इन स्थितियों में श्रमिकों को इजराइल भेजना उनकी जान को जोखिम में डालना है और सरकार की यह कार्यवाई भारत के हर नागरिक को संविधान में वर्णित अनुच्छेद 21 के तहत जीवन जीने के प्राप्त अधिकार का अतिक्रमण करती है। ऐसे में निवेदन किया गया कि इजराइल में भयंकर युद्ध की स्थितियों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से भारत से श्रमिकों को इजराइल भेजने की प्रक्रिया रोकी जाए और श्रमिकों को किसी भी हाल में इजराइल ना भेजा जाए।
Indian government should immediately stop construction workers being sent to Israel
● Workers Front sent a letter to Union Labor Minister Bhupendra Yadav demanding


