ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, पांच की मौत
ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, पांच की मौत

ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, पांच की मौत
नई दिल्ली, 8 नवंबर 2019| ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत (East Azerbaijan Province of Iran) में रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप (Earthquake measuring 5.9 on the Richter scale) आने के बाद शुक्रवार को कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 120 से अधिक घायल हो गए।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय राजधानी तबरेज से लगभग 120 किलोमीटर दूर भूकंप की गहराई 8 किलोमीटर रही और इसने पास के टार्क शहर को प्रभावित किया।
दहशत के कारण कई लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के अनुसार, लगभग 2 करोड़ लोगों ने ईरान और संभवत: पड़ोसी तुर्की में भूकंप के झटके को महसूस किया।
प्रेस टीवी ने पूर्वी अजरबैजान के संकट प्रबंधन केंद्र के प्रमुख मोहम्मद बाकर होनर के हवाले से कहा कि कम से कम आठ बचाव दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए।
प्रारंभिक रिपोट्स में मियानेह शहर के कम से कम तीन गांवों में घरों और इमारतों को बड़ा नुकसान होने की पुष्टि हुई है।
Five killed, scores injured in #Iran magnitude 5.9 #earthquake https://t.co/zxMlZNTRzG pic.twitter.com/cXZHkXoR4N
— Press TV (@PressTV) November 8, 2019
Deadly magnitude 5.9 earthquake hits northwestern Iran https://t.co/A9AnUHJsOV pic.twitter.com/vKcOMByfqj
— Al Jazeera News (@AJENews) November 8, 2019


