ईशान खट्टर और अनन्या पांडे खाली पीली में एक साथ
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे खाली पीली में एक साथ
मुंबई, 30 अगस्त 2019. फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर ईशान खट्टर की अगली फिल्म (Ishaan Khattar's next film) का एलान हो गया है। ईशान के साथ फिल्म में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2) से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को भी लीड रोल के लिए साइन किया गया है।
फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट करेंगे, जबकि अली अब्बास जफर और ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios) इसे प्रोड्यूस कर रहे है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की अनाउंसमेट की। उन्होंने बताया कि,
"ईशान और अनन्या पांडे, ज़ी स्टूडियो और अली अब्बास ज़फ़र की फिल्म खाली पीली में एकसाथ।"
ईशान और अनन्या फिल्म में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं, खाली पीली एक यंग और एजी रोलर-कोस्टर राइड स्टोरी है जो एक रात शुरु होती है जब लड़का और लड़की मिलते हैं।
फिल्म खाली पीली की शूटिंग मुंबई में 11 सितंबर से शुरू होगी। मेकर्स ने विशाल-शेखर को फिल्म का म्यूजिक कंपोज करने के लिए अपरोच किया है, फिल्म अगले साल 12 जून को रिलीज होगी।
अनन्या इन दिनों कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं।
IT'S OFFICIAL... Ishaan and Ananya Panday... Zee Studios and Ali Abbas Zafar <#Sultan, #TZH, #Bharat> join hands to produce #KhaaliPeeli... Directed by Maqbool Khan... Produced by Zee Studios, Ali Abbas Zafar and Himanshu Mehra... Starts 11 Sept 2019... 12 June 2020 release. pic.twitter.com/yB3w8XI5cA
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 28, 2019


