उत्तराखंड - कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही तूफान
उत्तराखंड - कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही तूफान
भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
कांग्रेस ने आज अपने तिरेसठ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।
बड़े नामों में देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, सहसपुर से किशोर उपाध्याय, श्रीनगर से गणेश गोदियाल और हल्द्वानी से इंद्रा ह्रदयेश शामिल हैं।
मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार और किच्छा, दो जगहों से चुनावी मैदान में हैं। इससे साफ हो गया है कि पहाड़ छोड़ इस बार हरीश रावत चुनाव तराई के मैदान में लड़ेंगे। फिलहाल, हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से विधायक हैं।
कांग्रेस की लिस्ट जारी होते ही तूफान भी खड़ा हो गया। टिकट बंटवारे से नाराज नवीन बिष्ट और अर्येंद्र शर्मा के समर्थकों ने देहरादून दफ्तर पर तोड़फोड़ की।
दरअसल सहसपुर विधान सभा सीट से अर्येन्द्र शर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार यहां से किशोर उपाध्याय को कांग्रेस ने टिकट दिया है। जिससे आर्येन्द्र शर्मा और नवीन बिष्ट के समर्थन नाराज़ है।
तो उत्तराखंड में टिकट बंटवारे के साथ ही बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। और अब तो खुल कर विरोध भी किया जा रहा है।
वैसे भाजपा में भी टिकट वितरण पर खटखट शुरू हो चुकी है। भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस से आए नेताओं को तवज्जो देने से खासा नाराज़ हैं।


