उप्र में बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत,
पूरा अभिभाषण नहीं पढ़ सके राज्यपाल
लखनऊ। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विधानमण्डल के बजट सत्र की हंगामेदार शुरआत हुई। सदन में विपक्षी सदस्यों के शोरगुल और नारेबाजी की वजह से राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सके। राज्यपाल राम नाइक संयुक्त सदन में जैसे ही अपना अभिभाषण करने के लिये खड़े हुए, बसपा सदस्य ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाते हुए सदन के बीचों-बीच आ गये।

विपक्षी सदस्‍य सरकार विरोधी नारे वाले बैनर लहरा रहे थे

बसपा, कांग्रेस और रालोद के सदस्य हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखे बैनर लहराते देखे गए। कांग्रेस के सदस्य राहुल गांधी की तस्वीर छपी टोपी लगाये थे। सत्र की इस हंगामाखेज शुरआत के दौरान सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे।

राम नाइक 20 मिनट तक ही अभिभाषण पढ़ पाए
राज्यपाल ने लगभग 20 मिनट तक अपना अभिभाषण पढ़ा, लेकिन 109 पृष्ठ के अभिभाषण को वह पूरा नहीं कर सके। उन्होंने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों और कामकाज का जिक्र किया और भावी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।

ताजा आलेख/ समाचार

आरएसएस मुजफ्फरनगर कार्यालय आतंकी कारवाईयों का सेंटर-रिहाई मंच
नेहरू बनाम सुभाष विवाद आरएसएस का है जो कभी सुभाष या नेहरू के साथ नहीं रहा
प्रणब मुखर्जी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए नरसिम्हा राव को कटघरे में खड़ा किया, बोले मंडल ने देश को बांट दिया
रामदेव का बाल बांका कर सके तो करे माई का लाल!
‘ केयर फॉर एयर ’-वायु प्रदूषण मुक्त पटना के लिए रिक्शा चालक फैलाएंगे जागरूकता
शिया के साथ शिया, सुन्नी के साथ सुन्नी
शोषक चाहता है कि शोषित फंसे रहें ग़लत सवालों के जंगल में
रोहित वेमुला के सवाल – अस्मितावादी राजनीति की सीमाओं का पर्दाफाश जरूरी
मायावती ने मोदी सरकार को बताया दलित विरोधी, बोलीं- सरकार ने तोड़े जातिवाद के रिकॉर्ड
MCD workers mount garbage outside Sisodia’s house-Video
जस्टिस संजय मिश्रा उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त नियुक्त
AAMIR KHAN TO WORK WITH SUNNY LEONE – Video
रोहित वेमुला आंदोलन – यह चैनलों और अखबारों का मोहताज नहीं