एक अखबार की बंदी जब खबर तक न बने
एक अखबार की बंदी जब खबर तक न बने
अंबरीश कुमार
अम्बरीश कुमार वरिष्ठ पत्रकार हैं. छात्र आन्दोलन से पत्रकारिता तक के सफ़र में जन सरोकारों के लिए लड़ते रहे हैं. फिलहाल जनसत्ता के उत्तर प्रदेश ब्यूरो चीफ. विरोधसे साभार
आजकल मीडिया पर कलम चलाना बड़ा शगल बनता जा रहा है । हाल ही में अनिल बंसल की एक खबर पढी जो अफसरों के सौतिया डाह पर थी । पर जितना सौतिया डाह पत्रकारों में है उतना शायद ही किसी और प्रोफेशनल के बीच हो । मीडिया में जो घट बढ़ रहा है उसे देखते हुए अपने इंडियन एक्सप्रेस के सहयोगी वीरेन्द्रनाथ भट्ट एक बार बोले - हिंदी में एक साईट बनाना चाह रहा हूँ जिसका नाम रखा है ' फाड़ डालो डाट काम' , यह कैसा रहेगा ? मैंने पूछा ऐसा नाम क्यों रखा है तो बोले , हिंदी में तो ऐसे ही नाम चल रहे है न जैसे बिच्छू ,गोजर -अजगर डाट काम या फिर ' काट डालो मार डालों डाट काम ' टाइप जिसमे किसका पर कतरा गया ,कौन कहा पकड़ा गया जैसी निजी जानकारी और निजी हमले ज्यादा होते है ।
ध्यान आया कुछ साल पहले कुमार आनंद ने हिंदी मीडिया में एक प्रोफेशनल साईट की कमी की तरफ इशारा भी किया था क्योकि अंग्रेजी में तो काफी प्रोफेशनल ढंग से यह काम हो रहा है पर हिंदी में गला काट और कपडा फाड़ प्रतिस्पर्धा में आए दिन किसी न किसी साईट पर कोई न कोई खबरनवीस खबर बना दिया जा रहा है । और खबर भी ऎसी जिसमे खसरा खतौनी से लेकर पुनर्जन्म का ब्यौरा तक मिल जाए । खैर मुद्दा यह है कि इस सबके बावजूद जनसत्ता अखबार के एक संस्करण की बंदी पर कोई चर्चा नही होती । जनसत्ता का रायपुर संस्करण पिछले दिनों बंद हो गया । इसके बंद होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पचास से ज्यादा लोग सड़क पर आ गए है । कुछ को भरोसा दिया गया है तो कुछ को भरोसा भी नही मिला । इनमे से कुछ पत्रकारों के फोन लगातार आ रहे है और वे किसी भी जगह नौकरी चाहते है । अचानक नौकरी चली जाए तो कैसे कैसे दिन देखने पड़ते है यह वह लोग ही जानते है जिनकी नौकरी कभी गई हो । पर ऐसे लोगो की कोई मदद करना तो दूर लोग पुराना बही खाता देखकर उस पत्रकार की नौकरी कही लग रही हो तो उसमे भी अडंगा डालने की कोशिश जरुर करते है । यह पत्रकारों की सौतिया डाह का पुराना तरीका है । खैर मूल मुद्दे पर लौटे ।
यह फ्रेंचाइजी संस्करण था जिसे करीब एक दशक पहले इंडियन एक्सप्रेस ने मुझे निकालने की जिम्मेदारी दी थी । क्योकि इस संस्करण को शुरू करने का प्रस्ताव मेरा ही था और तब मै छत्तीसगढ़ में इंडियन एक्सप्रेस के संवाददाता की जिम्मेदारी निभा रहा था । जब जनसत्ता निकालने का फैसला हुआ तब इंडियन एक्सप्रेस की ख़बरों को भेजने के साथ जनसत्ता की तैयारिया भी शुरू हुई । करीब दर्जन भर सम्पादकीय सहयोगियों को जनसत्ता की भाषा और तेवर का प्रशिक्षण दिया गया । जनसत्ता के कई नए पुराने सहयोगियों को इस सिलसिले में रायपुर बुलाया भी गया । आलोक तोमर से लेकर सत्य प्रकाश त्रिपाठी जैसे वरिष्ठ लोग रायपुर आए और सहयोगियों को काफी कुछ सिखाया । प्रभाष जोशी जी से मैंने पहले अंक के लिए विशेष सम्पादकीय लिखने का अनुरोध किया था जो समय पर आ गया था । किसी वजह से वे खुद इसके समारोह में नहीं पहुँच पाए थे । पर जनसत्ता के इस समारोह से ही तत्कालीन मुख्यमंत्री अजित जोगी से जो टकराव शुरू हुआ वह उनके सत्ता से जाने तक जारी रहा । पर उनके जाने से पहले मुझे भी इस टकराव की कीमत चुकानी पड़ी और उसी वजह से मै उत्तर प्रदेश में हूँ । पर अखबार ने उस दौर में धाक तो जमा ही दी थी । राजकुमार सोनी ,अनिल पुसदकर ,राजनारायण मिश्र ,अनुभूति ,संजीत त्रिपाठी और भारती यादव जैसे प्रतिभाशाली पत्रकारों के बूते पर ही हमने तब सत्ता के खिलाफ मोर्चा खोला था । पर फ्रेंचायजी प्रबंधन सत्ता से टकराव लेने की स्थिति में नही था क्योकि उसके खिलाफ कई मामले दर्ज कराए जा रहे थे । नतीजतन उसने घुटने टेक दिए और फिर कई संपादक आए और जनसत्ता का वह तेवर जाता रहा जिससे शुरुआत की गई थी । एक संपादक तो दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान से आने वाली ख़बरों को हटवाकर कुछ खास किस्म की खबरे लगवाने लगा । जनसंपर्क पत्रकारिता के चलते अखबार की साख ख़त्म हो गई । यह बात जनसत्ता से जुड़े लोग ही मुझे बताते रहे । फिर भी जैसे और अखबार निकल रहे है वैसे यह भी निकल रहा था ।
बाद में मुझे अपनी उस गलती का भी अहसास हुआ जिसमे इंडियन एक्सप्रेस यूनियन की एक बैठक में मैंने जब विवेक गोयनका को जनसत्ता के फ्रेंचायाजी संस्करण शुरू करने का सुझाव दिया था । ताकि आर्थिक दिक्कतों से उबारा जा सके । पर मै यह भूल गया कि किसी भी राज्य में मझोले किस्म के व्यवसाई सत्ता से टकराव नहीं झेल सकते है क्योकि उनके व्यावसायिक हित प्रभावित होते है । ऐसे में एक्सप्रेस समूह के फ्रेंचायजी के प्रयोग नाकाम हुए ।
रायपुर का जनसत्ता आर्थिक दिक्कतों की वजह से नही बंद हुआ है यह जरुर ध्यान रखना चाहिए । पर जनसत्ता या किसी भी अखबार का कोई भी संस्करण बंद हो तो खलता है । जो लोग आज हिंदी की बात कर रहे है प्रभाष जोशी और उनके अखबार की बात करते है उन्हें भी इस बारे में सोचना चाहिए । टाइम्स आफ इंडिया ने मुनाफे के बावजूद अपने हिंदी के संस्करण बंद किये पर उस दौर में घाटे के बावजूद एक्सप्रेस समूह ने जनसत्ता को चलाए रखा । पर अब हालात बदल चुके है । ऐसे में जनसत्ता के संस्करण का बंद होना खलता है । उम्मीद है जनसत्ता का रायपुर संस्करण किसी तरह फिर से शुरू हो और जो लोग अचानक सड़क पर आ गए है उन्हें सहारा मिले ।


