22 जुलाई 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)

कुकी समुदाय के सदस्यों ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर मणिपुर की बर्बरता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

मणिपुर में जातीय हिंसा के लिए कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनके अपने विधायक कह रहे हैं कि एन. बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार इसमें शामिल है।

मणिपुर में जारी हिंसा और आदिवासी महिलाओं से बर्बर सलूक वाले वीडियो पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत की राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि जनजाति भाई-बहनों के साथ घिनौनी बर्बरता और क्रूरता पर चुप्पी साधे रखना भयानक अपराध होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 70 हजार से अधिक नवनियुक्त भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री यह दिखाने के लिए किस्तों में ऐसा कर रहे हैं, जैसे कि भाजपा ने एक साल में दो करोड़ नौकरियां देने का अपना वादा पूरा कर दिया है।

राजस्थान विधानसभा ने राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक-2023 को पारित कर दिया है। इसी के साथ राजस्थान इस विधेयक को पेश करने वाला पहला राज्य बन गया है। राजस्थान में अब सभी ग्रामीण और शहरी परिवारों को एक साल में 125 दिन सुनिश्चित रोजगार मिलेगा।

न्यायमूर्ति आशीष जे. देसाई ने आज केरल उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-44 पर वाहनों का आवागमन आज दोपहर में फिर शुरू हो गया है। कल देर रात से लगातार हो रही वर्षा के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था।

महाराष्‍ट्र के रायगढ़ जिले के इरसालवाडी गांव में भूस्‍खलन से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल ने आज सुबह तलाश और बचाव कार्य फिर शुरू किया। कल शाम खराब मौसम के कारण बचाव कार्य रोकना पड़ा था।

संयुक्त राष्ट्र में शान्तिनिर्माण व राजनैतिक मामलों की प्रमुख ने शुक्रवार को सुरक्षा परिषद में सदस्य देशों को सम्बोधित करते हुए कहा कि काला सागर में स्थित यूक्रेनी बन्दरगाहों पर रूस द्वारा बमबारी किए जाने से, वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए दूरगामी नतीजे हो सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी ने मानवाधिकारों के विषय में वर्ष 2023 के लिए प्रतिष्ठित संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार के विजेताओं के नामों की घोषणा की है। यूएन महासभा द्वारा वर्ष 1966 में इस पुरस्कार की स्थापना की गई थी और विजेताओं को पहली बार 1968 में 10 दिसम्बर को पुरस्कृत किया गया, जोकि अब मानवाधिकार दिवस है।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें