27 अप्रैल 2023 आज की ताजा खबरें और समाचार हिंदी में

डिंडोरी में प्रेगनेंसी टेस्ट की महिला आयोग जांच कराएं : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह से पहले महिलाओं की प्रेगनेंसी टेस्ट कराए जाने का मामला तूल पकड़े हुए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है।

नोएडा में बीते दो दिनों से कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 65 नए मरीज

गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी नोएडा में कोरोना के मरीजों में कमी आई है। सक्रिय मामले घटकर 561 हो गए है। 24 घंटे में 65 नए मामले सामने आए हैं और 1712 जांच की गई। वहीं 174 मरीज ठीक हुए। 30 मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। नए मरीजों में 4 बच्चे भी पॉजिटिव आए है। जिनका इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

राजनीतिक लाभ के लिए अमृतपाल पर की गई कार्रवाई : एसजीपीसी

अधिवक्ता और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के सदस्य भगवंत सिंह सियाल्का ने आरोप लगाया है कि खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के अन्य सदस्यों पर कार्रवाई पंजाब में आगामी उपचुनावों से पहले राजनीतिक लाभ के लिए की गई।

यूपी में कृत्रिम अंगों की सूची में शामिल हुआ ऑक्सीजन कंसनट्रेटर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी सेवक (चिकित्सा परिचर्या) नियमावली 2011 में संशोधन करते हुए कृत्रिम अंगों की सूची में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर को भी शामिल कर लिया है। अब प्रदेश के सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी यदि स्वास्थ्य कारणों से आवश्यकता पड़ती है तो ऑक्सीजन कंसनट्रेटर/ सीपैप/ बाईपैप खरीदकर उसकी प्रतिपूर्ति (रिइंबर्समेंट) का दावा कर सकेंगे।

यूपी नगर निगम चुनाव में 86 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

नाम वापस लेने के अंतिम दिन नगर निगम के विभिन्न पदों पर एक नगर पालिका और एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 86 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में आगामी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से पहले यह घोषणा की।

कर्नाटक कांग्रेस ने भड़काऊ बयान देने के लिए अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

कर्नाटक में कांग्रेस इकाई ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा नेताओं और सार्वजनिक रैलियों के आयोजकों को विभिन्न समुदायों के बीच भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी, नफरत और दुर्भावना को बढ़ावा देने के संबंध में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत बेंगलुरु में हाई ग्राउंड्स पुलिस के पास दर्ज की गई है।

उत्तराखंड में 30 अप्रैल तक ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना

उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 30 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि और तेज झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जनपदों में तथा 29 और 30 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

प्रधानमंत्री 28 अप्रैल को 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 100 वॉट के 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन करेंगे। इससे देश में रेडियो कनेक्टिविटी का विस्‍तार होगा।

फरीदाबाद में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग का दो दिवसीय चिंतन शिविर आरंभ

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) ने आज से हरियाणा के फरीदाबाद में दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, वस्‍त्र, वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल शिविर के समापन दिवस में भाग लेंगे।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की घोषणा - भारत और यूके संयुक्त रूप से भारत- यूके 'नेट जीरो' इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाएंगे

यूके साइंस एंड इनोवेशन काउंसिल की बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया गया।

मल्लिकार्जुन खड़गे का भाजपा पर तंज, पूछा- 'देश के लिए आपका क्या योगदान है'

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उनसे पूछा कि भाजपा ने देश के लिए क्या योगदान दिया है।

प्रकाश सिंह बादल का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पंजाब की राजनीति के सबसे बड़े नेता प्रकाश सिंह बादल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुक्तसर जिले के उनके पैतृक गांव बादल में आज अंतिम संस्कार किया गया।

एयरटेल 5जी प्लस अब 3,000 शहरों और कस्बों में उपलब्ध

भारती एयरटेल ने घोषणा की है कि उसकी अल्ट्रा-फास्ट 5जी सेवा अब देश के 3,000 शहरों और कस्बों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

घुटने में चोट के कारण वाशिंगटन सुंदर आईपीएल से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को बड़ा झटका लगा है। वाशिंगटन सुंदर घुटने में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

लीजेंड मोहम्मद अली से लड़ने वाले मुक्केबाज कौर सिंह का 74 वर्ष की उम्र में निधन

पूर्व एशियाई मुक्केबाजी चैंपियन कौर सिंह, जो लीजेंड मोहम्मद अली से एक प्रदर्शनी मैच में भिड़े थे, का हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक अस्पताल में आज निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे और कई स्वास्थ्य समस्याओं का इलोज करा रहे थे।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें