11 जून 2023 आज की ताज़ा ख़बरें और समाचार हिंदी में (Latest News in Hindi)

12 जून - 31 अगस्त 2023 के बीच उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जीईएम कार्यशालाएं

भारत का प्रमुख ऑनलाइन खरीद प्लेटफार्म गर्वमेंट-ई मार्केट प्लेस (जीईएम) कल से 31 अगस्त, 2023 तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में क्रेता-विक्रेता कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य जीईएम की कार्यशीलता की समझ को बढ़ाना है, साथ ही उनके किसी भी प्रश्न या चिंताओं को दूर करने के लिए मंच प्रदान करना है।

मछली पकड़ने के आधुनिक बंदरगाहों और मछली लैंडिंग केन्‍द्रों के विकास के लिए 7,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्‍वीकृत

केन्‍द्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परशोत्तम रूपाला तथा पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज केरल के कोचिन पोर्ट अथॉरिटी विलिंगडन द्वीप थोप्पुमपडी के समुद्रिका हॉल में कोचिन फिशिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्नयन की परियोजना की आधारशिला रखी। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के मत्स्य पालन विभाग ने मार्च 2022 में सागरमाला योजना के अंतर्गत बंदरगाह नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय के साथ कन्वर्जन्स में प्रधानमंत्री मत्‍स्‍य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत थोप्पुमपडी में कोचिन फि‍शिंग हार्बर के आधुनिकीकरण और उन्‍नयन के लिए कोचिन पोर्ट ट्रस्‍ट के प्रस्‍ताव को स्‍वीकृति दी थी कुल 169.17 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता प्रदान की थी।

महाराष्‍ट्र के बुलढाणा के खामगांव में अमरावती-चिखली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर बने शेलाड से नंदुरा खंड का उद्घाटन

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज महाराष्ट्र के बुलढाणा के खामगांव में अमरावती-चिखली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर 816 करोड़ रुपये की लागत से बनी शेळद से नांदूरा परियोजना का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 देश में गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा या देश के राज्यों के बीच एक मुख्‍य व्यापार लिंक के रूप में महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त यह महाराष्ट्र के नंदुरबार, धुले, जलगांव, (खामगांव) बुलढाणा, अकोला, अमरावती, नागपुर तथा भंडारा जिलों को जोड़ने वाला राजमार्ग है। यह राजमार्ग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें रायपुर-नागपुर-सूरत या पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के लिए अच्छी कनेक्टिविटी है।

12 जून को जबलपुर से प्रियंका गांधी करेंगी चुनाव प्रचार का शंखनाद

मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव के चुनाव होना है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कल 12 जून को संस्कारधानी जबलपुर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रही हैं। वे यहां के शहीद स्मारक में आयोजित जनसभा के संबोधित करेंगी।

लालू प्रसाद यादव ने 76वां जन्मदिन मनाया

बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने रविवार को अपने अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया।

चेन्नई में ट्रेन पटरी से उतरी, सभी यात्री सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई के मूर मार्केट से तिरुवल्लुर जाने वाली एक उपनगरीय ट्रेन रविवार को तमिलनाडु के व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दिल्ली की रैली में केजरीवाल ने पीएम मोदी को 'तानाशाह' कहा

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की 'महा रैली' के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कदम-कदम पर विफल रहने वाला 'तानाशाह' करार दिया।

उत्तराखंड में आंधी तूफान के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य में अगले चार दिन 11 जून से 14 जून तक गरज चमक के साथ बारिश, आंधी तूफान ओलावृष्टि का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।

चक्रवात 'बिपारजॉय' तेज, केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी

चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों तक केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

भारत लगातार दूसरी बार हारा, ऑस्ट्रेलिया बना विश्व चैंपियन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के उद्घाटन संस्करण के फाइनल में पहुंचने से चूकने के दो साल बाद, पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम ने रविवार को द ओवल में 2023 के फाइनल में भारत पर 209 रन की व्यापक जीत के साथ गदा हासिल की।

News headlines in Hindi for school assembly | ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | आज की बड़ी खबरें