एक होकर फासिस्ट ताकतों को बेनकाब करेंगे समाजवादी- शिवपाल
एक होकर फासिस्ट ताकतों को बेनकाब करेंगे समाजवादी- शिवपाल
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के कद्दावर कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा है कि इस समय फासिस्ट ताकतें देश की एकता को तोड़ने में लगी है। समाजवादी एक होकर फासिस्ट ताकतों को बेनकाब करेगें।
श्री यादव आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, में समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता लोक बंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी कार्यालय प्रांगण में विधान सभाध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज नारायण ने बड़े जनाधार वाली पार्टी की नेता को कोर्ट और वोट दोनों से हराया था। वे स्वयं में समाजवादी आंदोलन थे। हम उनके सपने को पूरा करेगें। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार जनहित में रेाज निर्णय ले रही है। जबकि 7 महीने हो चुके केन्द्र की भाजपा सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। बड़ी-बड़ी बातें करके जनता को गुमराह करने वाले झूठे और ढोंगी लोग है। समाजवादी एक होकर उनके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और उपस्थित लोगों ने उनके रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर माता प्रसाद पाण्डेय, भगवती सिंह, अम्बिका चौधरी, पारसनाथ यादव, विक्रमा राय, सुरेन्द्र पटेल, शतरूद्र प्रकाश एंव नारद राय ने राजनारायण को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे एक राजनीतिक संत थे। जहां अन्याय होते देखते थे उसके खिलाफ संघर्ष को खड़े हो जाते थे। छात्र जीवन से 1942 स्वतंत्रता आंदोलन और फिर समाजवादी आंदोलन तक वे अनथक रूप से संघर्षशील रहे। वे सतत सत्याग्रही की भूमिका में रहते थे। वक्ताओं ने कहा कि एक सम्पन्न परिवार में पैदा होकर भी राजनारायण ने विरक्त सा जीवन बिताया।
इस अवसर पर एस0आर0एस0यादव, सी0पी0 राय, नरेश उत्तम शारदा शुक्ला, साहब सिंह, सुबेदार सिंह, रविदास मेहरोत्रा, राज किशोर मिश्र, पी0के0राय, गीता सिंह, मुकेश शुक्ला, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, डा0 राजपाल कश्यप, राजा चतुर्वेदी, कर्नल सत्यवीर सिंह, दीपक मिश्र, डा0 हीरा ठाकुर, बृजेश यादव, जयराम पाण्डेय, जगन्नाथ यादव, प्रेमप्रकाश वर्मा, ताराचन्द्र, मो0 शाहिद, सुभाष राय, सुशील दीक्षित, रघुनन्दन सिंह काका, धनंजय शर्मा, देवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, विजय सिंह यादव, राजेश अग्रवाल, सहजराम, रिछपाल सिंह, आशीष सिंह, मुन्नीपाल, मीसम, फरहाना, दिलीप कमलापुरी, जय सिंह, चंद्रिका पाल, रूखसाना खानम, संजीव मिश्र आदि ने भी श्री राजनारायण को श्रद्धांजलि अर्पित की।


