ऐसा है देश मेरा मोहब्बत वाला
हस्तक्षेप | आपकी नज़र ऐसा देश है मेरा मोहब्बत वाला मोहब्बत और इंसानियत वाला
बस यह बचा रहे
हम लोग एक यात्रा पर हैं यात्रा का शीर्षक है
जाति मुक्त भारत बनाओ और नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम

xr:d:DAFg0Si2uLo:27,j:1310940192286339275,t:23060716
कभी कभी अचानक कोई बात बहुत अहम हो जाती है।
भाई हिमांशु जी Himanshu Kumar की आज की पोस्ट और उसका फोटो जिसका चश्मदीद गवाह मैं भी हूं।
"साथी रमेश भंगी थक गए और मस्जिद में आराम करने लेट गए उनकी नींद लग गई
मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले आए और रमेश भाई को उठाए बिना चुपचाप नमाज पढ़ कर चले गए
ऐसा देश है मेरा मोहब्बत वाला मोहब्बत और इंसानियत वाला
बस यह बचा रहे
हम लोग एक यात्रा पर हैं यात्रा का शीर्षक है
जाति मुक्त भारत बनाओ और नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम"
इस्लाम हुसैन
(वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष उत्तराखंड सर्वोदय मंडल Islam Hussain की फेसबुक पोस्ट साभार)
Next Story


