ऑपरेशन देशभक्त : हिटलिस्ट बन चुकी है/ दरवाज़ों पर क्रॉस के चिन्ह बनाए जा रहे हैं
ऑपरेशन देशभक्त : हिटलिस्ट बन चुकी है/ दरवाज़ों पर क्रॉस के चिन्ह बनाए जा रहे हैं
—ऑपरेशन देशभक्त—-
अदालत की दहलीज़ पर
पडा ताज़ा गरम ख़ून
उस शख्स का है जिसे
धारवाड़, पुणे, कोल्हापुर, बंगलूर में
सरे आम गोली मार दी गई
एक शख्स का एनकाउंटर हो गया है
उसके पास से मिले हैं
अस्त-व्यस्त लिपि में कुछ नोट्स
फैज़ की शायरी, चेग्वेरा की तस्वीर
और कबीर के निर्गुण भजनों का कैसेट
पुलिस का कहना है कि वह माओवादी था
एक आदिवासी औरत ने बताया है
देश की सबसे बड़ी अदालत को
कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है
बस्तर के एक थाने में
मार दिया जाएगा उसे नक्सली बताकर
इसलिए उसे बचाया जाए माई बाप
एक अफसर की उतरवा ली गई है वर्दी
सच बोलने के जुर्म में
दूसरा तैयारी कर रहा है खुदकशी की
जारी कर दिया गया है उसका फर्ज़ी वीडियो
कुछ और को फँसाने के लिए की जा रही हैं तिकड़में
एक जुझारू कार्यकर्ता के घर पर मारे गए हैं छापे
बरामद किए गए हैं आपत्तिजनक दस्तावेज़
उसे जेल में ठूँसने की तैयारी अब पूरी हो गई है
मगर वह अभी भी यही कहे जा रही है
कि लड़ती रहेगी दंगापीड़ितों की लड़ाई
एक और को रोक दिया गया है बोलने से
वह बताने जा रही थी कुछ कड़वी सचाईयाँ दुनिया को
उस पर अब देशद्रोह का मुकद्दमा चलाया जाएगा
एक अपाहिज प्रोफेसर को
महीनों जेल में रखने के बाद
अदालत के दखल से छोड़ा गया है
वह ख़तरा है देश और समाज के लिए
ऐसा कहा गया है आरोप-पत्र में
एक काले कानून के खिलाफ़
वर्षों से अनशन कर रही औरत के गले में
ज़बरन ठूँसा जा रहा है आहार
ताकि ज़िंदा रहे वह और लोकतंत्र न हो शर्मसार
हिटलिस्ट बन चुकी है
दरवाज़ों पर क्रॉस के चिन्ह बनाए जा रहे हैं
कोई नहीं छूटेगा उनकी पैनी आँखों और लंबे हाथों से
बस, अब सब करें अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार की फेसबुक टाइमलाइन से साभार


