ओखला क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय विधायक व पार्षद से माँगा जवाब !
ओखला क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय विधायक व पार्षद से माँगा जवाब !
दिल्ली। आज दोपहर तीन बजे ओखला क्षेत्र में सामजिक कार्यकर्ता रिफत जमाल की अगुवाई में अलग-अलग कॉलोनी की महिला मतदातों ने एक रैली "जवाब दो, जवाब दो" निकाल कर स्थानीय विधायक व पार्षद से वर्तमान कार्यकाल में क्षेत्र में बदहाली, बदइंतज़ामी, पीने के पानी की समस्याओं, महिलाओं की सुरक्षा, अन्य मुद्दों व चुनाव में किये गए वायदों पे काम नहीं करने के लिए, और अवाम की आवाज़ नहीं सुनाने के लिए जवाब की मांग की !
रिफत जमाल ने कहा कि ओखला के अलग-अलग हिस्सों में बहुत से काम अभी भी लंबित पड़े हुए हैं, जिनके चलते स्थानीय गरीब व महिलाओं में काफी आक्रोश है और उनके मुताबिक स्थानीय पार्षद व विधायक ने जनता की जरूरतों को पूरी तरह से अनदेखा किया और केवल अपने चेहतों के ही काम करवाएं या बिल्डर लॉबी के प्रभाव व दबाव के चलते गरीब झुगी बस्तियों, कच्ची कॉलोनियों में किये गए वायदों के अनुरूप काम ही नहीं करवाये हैं। बार बार गुहार करने पर भी विधायक व् पार्षद ने नहीं सुनी, तो महिलाओं ने इकठ्ठा हो कर ये शांति मार्च निकाला ! हर वर्ग की महिलाएं अपने हक़ों के लिए कब से जूझती रही है और उम्मीद थी के अबकी बार उनके काम बनेंगे लेकिन साफ तौर पे महिलाओं में गहरी नाराज़गी दिखाई दे रही है !
आसपास की महिलाओं ने रिफत जमाल, सामाजिक कार्यकर्ता से आग्रह कर ये कदम उठाने के लिए सब को एक जुट करके आज विधायक व पार्षद के विरोध में ये शांति मार्च का आयोजन किया ! शांति मार्च थाना जामिया नगर से शुरू हो कर ओखला हेड, ओखला के मेन बाजार, खलील उल्लाह मस्ज़िद, अज़ीम डेयरी, बटला हाउस चौंक, एम सी डी स्कूल से होते हुए खजुरी रोड विधायक के घर तक रहा !
विधायक व पार्षद न तो स्वयं इन लोगों से मिलाने आए और न ही उनका कोई प्रतिनिधि आगे आया !


