नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने राज्यसभा टी वी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम “सरोकार” में RSS व उसके अनुषांगिक संगठनों और भाजपा सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला।

जावेद अली खान ने कहा-

भारतके अंदर राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति को लेकर बहस होनी ही नहीं चाहिए। जितना हमें ओवैसी का नारा न लगाना पसंद नहीं है, उतना ही हमें मोहन भागवत का नारा लगाना सिखाना पड़ेगा, पसंद नहीं होगा।

बहस में राज बब्बर, राकेश सिन्हा, माधव नालपट, सुभाष गाताडे, वारिस पठान, मनीश छिब्बर भी शामिल थे।

वरिष्ठ चिंतक सुभाष गाताडे ने कहा - महाराष्ट्र विधानसभा में जो हुआ, वह शर्मनाक है।

देखिये