नई दिल्ली। लगता है दैनिक जागरण में मजीठिया वेतनमान को लेकर चल रही हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है, क्योंकि दैनिक जागरण अपने मुखपृष्ठ की लीड खबर में मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित कर रहा है।
इसी खबर में जागरण मायावती के दिल्ली स्थित बंगले नहीं बल्कि "मायावती के दिल्ली स्थिति" बता रहा है।
तीन अक्टूबर के दिल्ली संस्करण में मुख पृष्ठ की लीड खबर “मायावती से पूछताछ” शीर्षक से प्रकाशित हुई है। देखिए खबर की शुरूआत –
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले की जांच की आंच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मायावती तक पहुंच गई। सीबीआइ ने घोटाले की व्यापक साजिश की सच्चाई जानने के लिए मायावती से पूछताछ की है। पिछले सोमवार को यह पूछताछ मायावती के दिल्ली स्थिति बंगले पर हुई है। सीबीआइ ने मायावती से स्वास्थ्य विभाग को दो भागों में बांटे जाने और 100 जिला प्रोजेक्ट आफिसर्स के पदों के सृजन की जरूरत से संबंधित सवाल पूछे गए।