कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, गाड़ी क्षतिग्रस्त
कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे, गाड़ी क्षतिग्रस्त

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर संघी बताए जा रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर Kanhaiya Kumar's car comes under attack from right wing activists के मुताबिक व्यापमं के व्हिसिल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने अखबार को बताया कि इंदौर में एक कार्यक्रम से लौटते वक्त कन्हैया कुमार की कार पर पत्थर फेंके गए, जिसमें उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हमले में कन्हैया कुमार बाल-बाल बच गए।
डॉ. आनंद राय ने एकत अखबार की कटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा “देश को पता चल गया है कि पत्थर बाज कौन है”
देश को पता चल गया है कि पत्थर बाज कौन है @kanhaiyajnusu @Shehla_Rashid @pbhushan1 @VTankha @jarariya91 @Shehzad_Ind @digvijaya_28 pic.twitter.com/bc4GLp8pdy
— Dr. Anand Rai (@anandrai177) August 10, 2017
Country shd know who is the stone pelters @kanhaiyajnusu @Shehla_Rashid @Mohit_JNU @pbhushan1 @digvijaya_28 @VTankha @brajeshabpnews pic.twitter.com/IlbodYAhJ8
— Dr. Anand Rai (@anandrai177) August 10, 2017


