नई दिल्ली, 15 अक्तूबर 2019. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी (Abhijit Banerjee) के कुछ वक्तव्यों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब मोदी को काम पर लग जाना चाहिए और तस्वीरें कम खिंचवानी चाहिए.'

श्री सिब्बल ने ट्वीट किया,

'क्या मोदी जी सुन रहे हैं?

अभिजीत बनर्जी ने कहा है: भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है, आंकड़ों में राजनीतिक हस्तक्षेप होता है, औसत शहरी एवं ग्रामीण उपभोग घट गया है जो सत्तर के दशक के बाद कभी नहीं हुआ और हम सब संकट में हैं।'

प्रधानमंत्री मोदी पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा, ‘काम पर लग जाइए, तस्वीरें कम खिंचवाइए।'