नई दिल्ली, 27 अगस्त 2019. कश्मीर एक बड़ा सवाल है ! लेकिन उससे बड़ा सवाल है कश्मीर में आज हो क्या रहा है (What is happening in Kashmir today) ? बीते 20 दिनों से दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं ठप हैं और अखबार बंद हैं। समाचार एजेंसियां समाचार नहीं भेज पा रही हैं। कश्मीर के बारे में देश को मिल रही सूचनाओं का स्रोत (Source of information that the country is getting about Kashmir) या तो सरकार है या फिर अंतरराष्ट्रीय मीडिया है, जिसके तथ्यों को केंद्र सरकार नकारती है।

ऐसे में देश जानना चाहता है कि वहां की वास्तविक हकीकत क्या है ? किसी आपातस्थिति की घोषणा के बगैर कश्मीर के पत्रकारों को सूचना देने के दायित्वों से रोक दिया गया और कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है। यहां तक कि 24 अगस्त को राष्ट्रीय विपक्षी दलों के नेताओं के साथ दिल्ली से गए मीडिया कर्मियों के साथ भी श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट व दुर्व्यवहार किया (Security personnel also assaulted and abused media personnel at Srinagar Airport)। यह स्थितियां बताती हैं कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है और कश्मीर की सही तस्वीर देश के सामने नहीं आने दी जा रही है।

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (Press Council of India) भारत में पत्रकारिता की निष्पक्षता व स्वतंत्रता (Fairness and freedom of journalism in India) को संरक्षित रखने के लिए बनी थी, लेकिन मौजूदा संदर्भों में इसकी भूमिका भी संदिग्ध और सरकार के ही एक अंग के जैसी दिख रही है।

इन परिस्थितियों में प्रेस एसोसिएशन, प्रेसक्लब आफ इंडिया, वूमेंस प्रेसक्लब और एडीटर्स गिल्ड कश्मीर और मीडिया के सवाल पर आज मंगलवार 27 अगस्त 2019 को यहां प्रेस क्लब आफ इंडिया में दोपहर 3 बजे सभा कर रहे हैं।

इन स्थितियों में प्रेस एसोसिएशन, प्रेसक्लब आफ इंडिया, वूमेंस प्रेसक्लब और एडीटर्स गिल्ड (Press Association, Press Club of India, Women's Press Club, Editors Guild,) ने पत्रकारिता से जुड़ी संस्थाएं व संगठन सरकार से मांग की हैं कि वह जम्मू कश्मीर में सभी मीडिया कर्मियों व पत्रकारों के लिए तत्काल सूचना प्राप्त करने का समुचित वातावरण बनाये, इंटरनेट व दूरसंचार सेवाओं पर लागू प्रतिबंधों को हटाया जाए और पत्रकारों को सूचना प्राप्त करने के लिये स्वतंत्र और सुरक्षित आवागमन की अनुमति दी जाए।

सभा में इन संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा कई वरिष्ठ पत्रकार अपने विचार व्यक्त करेंगे.