कांवड़िए की मौत पर अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरा
कांवड़िए की मौत पर अखिलेश ने भाजपा सरकार को घेरा

Lucknow: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav addresses during a programme, in Lucknow on Oct 6, 2018. (Photo: IANS)
लखनऊ, 30 अगस्त 2019. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जलाभिषेक कर घर लौट रहे कांवड़िए की हादसे में मौत पर भाजपा सरकार को घेरा है।
श्री यादव ने कांवड़िए की हादसे में मौत की खबर की कटिंग अपने आधिकारिक एफबी पेज पर शेयर करते हुए लिखा,
“कांवड़ यात्रा में भक्तों के हताहत होने पर सरकार का दायित्व बनता है कि उचित मुआवज़ा दे। मृतकों को 20 लाख व गंभीर रूप से घायलों को 5-10 लाख की सहायता प्रदान करे। दिखावे की फूलवर्षा व तेल-मालिश से राजनीतिक लाभ उठाना और सच में वक़्त पड़ने पर सरकार का मुँह चुराना अच्छी बात नहीं है।”
हालांकि अखिलेश यादव के सवाल पर भाजपा बचाव कर सकती है कि मृतक कांवड़िए “नखड़ू यादव” थे, इसलिए अखिलेश सवाल कर रहे हैं।
Akhilesh attacked the BJP government on the death of Kanwariya


