जस्टिस राजेन्दर सच्चर ने चुनावी कार्यालय का उद्धाटन किया

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एवं जाने-माने संविदानविद् जस्टिस राजेन्दर सच्चर ने कहा है कि कांग्रेस, भाजपा एवं आम आदमी पार्टी कारपोरेट घरानों के लिए राजनीति कर रही हैं। आम जनता विशेष कर मेहनतकश वर्गो के हितों से कोई लेना देना नहीं है।

जस्टिस सच्चर ओखला में सोशलिस्ट पार्टी चुनावी कार्यालय के उद्धाटन के साथ ही चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए बोल रहे थे।

जस्टिस राजेन्दर सच्चर ने कहा कि सोशलिस्ट पार्टी का गठन इसलिए किया गया है कि आम जनता की आवाज को संसद एवं विधानसभा तक सशक्त रूप से पहुंचाया जा सके। जस्टिस सच्चर ने ओखला के मतदाताओं से अपील की कि पार्टी प्रत्याशी अब्दुल कय्यूम को अपना समर्थन दे कर सोशलिस्ट पार्टी को मजबूत करें।

पार्टी महासचिव डॉ. प्रेम सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव देश को एक मजबूत वैकल्पिक राजनीति की द्वार खोलेगा। उन्हांेने कहा कि कांग्रेस, भाजपा एवं आम आदमी पार्टी एक ही सिक्के के पहलू है। इन दलों की नीतियां भारतीय जनता नहीं बल्कि अमेरिका एवं विश्व बैंक तय करती है। जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद एवं कारपोरेटवाद इनके हथियार है। ओखला की जनता ऐसीे ताकतों को पहचान कर भारतीय संविधान की प्रस्तावना जिसमें कहा गया है कि भारत एक समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकत्रांात्रिक गणराज्य की भावना को और मजबूत बनाएंगे। सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मुज्जफ़र हुसैन गज़ाली ने किया।

चुनावी कार्यालय का उद्धाटन जस्टिस राजेन्दर सच्चर के द्वारा हुआ। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. प्रेम सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेणू गंभीर, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्याम गंभीर ओखला से पार्टी प्रत्याशी अब्दुल कय्यूम एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Congress, BJP and AAP are doing politics for corporate houses