कुछ लोग दर्द को उखेड़ने का काम करते हैं जबकि राहुल दुख दर्द बाँटने का काम करते हैं-रावत
कुछ लोग दर्द को उखेड़ने का काम करते हैं जबकि राहुल दुख दर्द बाँटने का काम करते हैं-रावत

हरीश ने राहुल को 21वीं सदी में भारत का ध्वजवाहक बताया
नरेन्द्र मोदी पर मुख्यमंत्री ने कसे तंज
How did the Chief Minister take a jibe at Narendra Modi?
देहरादून 23 फरवरी। मंच से रैली को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राहुल गांधी को 21वीं सदी में भारत का भविष्य बताया तो वहीं गढ़वाल के सांसद सतपाल महाराज को देश व दुनिया में धार्मिक पहचान को नया स्वरूप देने वाला बताया। यशपाल आर्य को दलितों, पिछडों एवं शोषितों के लिये संघर्षरत बताते हुये इंदिरा हृयदेश को उत्तराखण्ड की दीदी कहा। उन्होंने राहुल गांधी का अभिनंदन करते हुये कहा कि शिवालिक के इस आंचल में प्रकृति खुले मन से आपका स्वागत करती है। यहाँ पर मौसम विभाग की भविष्यवाणी के चलते मुख्यमंत्री की चिंता दिखाई दे रही थी। वहीं भीड़ को देखकर गदगद हुये मुख्यमंत्री ने राहुल को दिल्ली लौट पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को उनके आदेश व भावना के अनुसार प्रदेश की पांचों सीटें जीतने का संदेश पहुँचाने को भी कहा। वहीं मुख्यमंत्री ने जून माह में आई आपदा के बारे में बोलते हुये नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा कि मोदी ने उस समय बड़े-बड़े दावे किये, लेकिन वह राहुल गांधी ही थे जो आपदा पीडितों का दुःख-दर्द जानने सड़क मार्ग से गुप्तकाशी तक पहुँच गये थे।
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि उनका आपदा के समय उत्तराखण्ड आना राजनीतिपरक था व बाद में उनकी रैली भी चुनावी रैली थी वहीं राहुल गांधी की उस समय की उत्तराखण्ड यात्रा व आज की सभा को उन्होंने भावनात्मक जुड़ाव से सराबोर बताया। यहाँ मुख्यमंत्री यह बताना भी नहीं भूले कि 25-30 दिन पहले केदारघाटी के लोग राहुल गांधी से मिले थे जहां राहुल गांधी ने उनके दुःख-दर्द को उमझा था।
मुख्यमंत्री ने यहां तक कहा कि कुछ लोग दर्द को उखेड़ने का काम करते हैं जबकि राहुल गांधी दुख दर्द को बांटने का काम करते हैं। तोड़ने वाले तो बहुत मिल जायेंगे लेकिन देश को जोड़ने वालों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पुरा ध्यान पुनर्निर्माण व पुनर्वास के काम पर है। उन्होंने कहा कि विकास हर एक तक पहुँचे यही उनका लक्ष्य है। उन्होंने लोगों से कहा कि अब सरकार उनके पास पहुँचेगी जिसके लिये खाका तैयार कर लिया गया है।
श्री रावत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के सामने यह भी जताया कि वह सबको साथ लेकर चल रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि विजय बहुगुणा ने जहाँ तक कार्यों को अंजाम दिया था उन्होंने उसके बाद की जिम्मेदारी ली है यहीं नहीं इस मुहिम में विजय बहुगुणा व सभी लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को 21वीं सदी का ध्वजवाहक बताते हुये लोगों से आवहान करते हुये कहा कि वह कांग्रेस का साथ दें नहीं तो यह तिरंगा व कांग्रेस उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इससे पहले मंच पर राहुल गांधी के साथ पहुँचे हरीश रावत ने नारेबाजी कर रहे लोगों से कहा कि यहां केवल सोनिया गांधी, राहुल गांधी जिन्दाबाद, हम सबका भविष्य जिन्दाबाद के नारे लगाये जायें। यह बात दीगर रही कि कांग्रेस के सभी वक्ताओं के नरेंद्र मोदी पर छोड़े जा रहे तीर यह साफ बयां कर रहे थे कि उनके दिलों जहन में नरेंद्र मोदी का खौफ हो न हो असर साफ दिखाई पड़ रहा है।
(जनादेश न्यूज नेटवर्क)


