केपटाउन टेस्ट : पाकिस्तान हार की तरफ
केपटाउन टेस्ट : पाकिस्तान हार की तरफ
केपटाउन टेस्ट : पाकिस्तान हार की तरफ
केपटाउन, 5 जनवरी। दक्षिण अफ्रीका यहां न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जीत के काफी करीब है। उसे मैच जीतने के लिए सिर्फ 41 रनों की दरकार है।
- जीत के करीब दक्षिण अफ्रीका
- South Africa wil begin their second innings tomorrow needing 41 runs to win
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहली पारी में सिर्फ 177 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाकर 254 रनों की बढ़त ले ली थी। मेजबान टीम ने तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान को 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया जिससे उसे सिर्फ 41 रनों का लक्ष्य मिला है।
असद शफीक ने मारे पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 88 रन
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 88 रन असद शफीक ने मारे जिसके लिए उन्होंने 118 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। बाबर आजम ने 87 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। इन दोनों के अलावा शान मसूद ने 61 रनों की पारी खेली। इन ती बल्लेबाजों के दम पर ही पाकिस्तान 250 के पार पहुंच सकी।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कागिसो राबादा ने चार-चार विकेट लिए। वार्नोन फिलेंडर और डुआने ओलीवर को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 382 रनों के साथ की थी। दिन का पहला झटका उसे क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा। उन्होंने 78 गेंदों पर आठ चौके मारे। इसके बाद फिलेंडर 16, रबादा 11 और स्टेन 13 पवेलिनय लौट लिए। ओलीवर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी ने चार-चार विकेट चटकाए।
मोहम्मद अब्बास और शान मसूद को एक-एक विकेट मिला।
That's stumps, and South Africa wil begin their second innings tomorrow needing 41 runs to win.
Kagiso Rabada and Dale Steyn took four wickets each, but Babar Azam's belligerent half-century ensured the hosts will need to bat again.#SAvPAK SCORE https://t.co/sT3TAzx0C3 pic.twitter.com/5ykdCF2tLI
— ICC (@ICC) January 5, 2019
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
Cape Town Test, Pakistan's defeat, South Africa, Newlands Cricket Ground, Asad Shafiq, Cricket, Cricket News, Live Scores,


