नई दल्ली, 30 जुलाई 2019. कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी.जी. सिद्धार्थ (Founder of Café Coffee Day (CCD) VG. Siddhartha) के लापता होने के बाद आज मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) के शेयर शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए। सिद्धार्थ कथित रूप से सोमवार शाम से लापता हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी खोज के लिए अभियान जारी है, वहीं सिद्धार्थ का फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत: उन्होंने मंगलुरू के निकट एक नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली होगी।