कैराना : सपा-भाजपा की नूरा-कुश्ती उप्र को तबाही की ओर ले जाएगी
कैराना : सपा-भाजपा की नूरा-कुश्ती उप्र को तबाही की ओर ले जाएगी
कैराना पर अफवाहबाजी करने वालों पर हो कार्रवाई : भाकपा (माले)
लखनऊ, 15 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की राज्य इकाई ने कैराना को लेकर अफवाहबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और प्रदेश सरकार से पूरे मामले पर अपना आधिकारिक पक्ष स्पष्ट करने की मांग करते हुए कहा है कि कैराना पर सपा-भाजपा की नूरा-कुश्ती उप्र को तबाही की ओर ले जाएगी।
पार्टी के राज्य सचिव रामजी राय ने कहा कि कैराना, दादरी और जेएनयू के सीडी प्रकरण को लेकर फिर से सांप्रदायिक माहौल बनाने, मुजफ्फरनगर कांड दोहराने और 2017 के विधानसभा चुनाव में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की फसल काटने की पूरी तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि हाल में इलाहाबाद में हुई भाजपा कार्यकारिणी की बैठक व रैली में नेताओं के बोल से इसकी पुष्टि होती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी राम मंदिर का मुद्दा गरमाने की फिराक में है, जैसा कि अयोध्या में हुई अवध प्रांत के इसके पदाधिकारियों की बैठक के नतीजों से लगता है।
माले नेता ने कहा कि राज्यसभा के उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को हाथ लगी विफलता और गुजरे दो साल में 'अच्छे दिन' न दिखा पाने में मोदी सरकार की असफलता से चिंतित संघ-भाजपा एक बार फिर सांप्रदायिक कार्ड खेलकर उप्र को अगले साल 'जीतने' की साजिश रच रहे हैं।
राय ने कहा कि कैराना में एक समुदाय के परिवारों के हाल में पलायन का अफवाह फैलाना और फर्जी सूची जारी करने का आलेख (स्क्रिप्ट) रचना संघ-भाजपा के बड़े 'गेम प्लान' का हिस्सा है।
माले नेता ने कहा कि इतना सब कुछ दिखाई-सुनाई देने और कैराना का झूठ सामने आने के बाद भी प्रदेश की सपा सरकार कड़ी कार्रवाई करने के बजाय आंख मूंदकर और कान में तेल डालकर बैठी है। यह सपा-भाजपा के बीच चल रही नूरा-कुश्ती की वजह से है। उन्होंने कहा कि यह नूरा-कुश्ती प्रदेश को तबाही की ओर ले जाएगी। प्रदेशवासियों को इससे सावधान रहना होगा।
(इनपुट-देशबन्धु)


