कॉमर्स डिवीजन में रेजोनेंस का परिणाम
कॉमर्स डिवीजन में रेजोनेंस का परिणाम
नई दिल्ली, 02 फरवरी। कोटा (राजस्थान) की संस्था रेजोनेंस अब CA, CS की तैयारी के मामले में अग्रणी संस्था बन गई है।
रेजोनेंस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने इंजीनियरिंग और मेडिकल सेलेक्शनों में पहले से ही अपना विशेष स्थान बनाया है। अब कॉमर्स के क्षेत्र में भी सबसे शानदार परिणाम देते हुए यह CA, CPT और CS की कोचिंग के छात्रों की पसंदीदा नम्बर 1 संस्था बन गई है।
रेजोनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर आर.के. वर्मा के हवाले से विज्ञप्ति में बताया गया है कि कॉमर्स और लॉ प्रोग्राम डिवीजन, रेजोनेंस (सीएलपीडी) के छात्रों ने CS फाउंडेशन के शीर्ष 25 में 10 स्थान प्राप्त किए हैं। यह परीक्षा दिसम्बर 2016 में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) द्वारा आयोजित कराई गई थी। रेजोनेंस में पढ़ाई करने वाली लड़कियों ने शीर्ष 25 पोजीशनों में ऑल इंडिया रैंक 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 22, 23, और 25 वां स्थान हासिल किया। रेजोनेंस कोटा अध्ययन केंद्र पर पढ़ने वाले छात्रों में से छह और रेजोनेंस इंदौर अध्ययन केंद्र पर पढ़ने वाले छात्रों में से तीन और रेजोनेंस जयपुर अध्ययन केंद्र पर पढ़ने वाले छात्रों में से एक ने यह स्थान हासिल किए। कुल 62 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें से 32 कोटा से, 23 इंदौर से, और शेष 7 रेजोनेंस जयपुर अध्ययन केंद्र से थे। कोटा से 36 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया जिनमें से 32 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 27 लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्ष 2014 में भी 4 छात्रों ने CS फाउंडेशन परीक्षा में शीर्ष 25 में अपना स्थान बनाया था। विगत 4 वर्षों में रेजोनेंस के 810 छात्रों ने CS फाउंडेशन, एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा उत्तीर्ण की है।
आर.के. वर्मा केमुताबिक रेजोनेंस कॉमर्स और लॉ प्रोग्राम डिवीजन (सीएलपीडी) कोटा, जयपुर और इंदौर केंद्रों के छात्रों ने CA-CPT (दिसम्बर-2016) और CA-फाइनल (नवम्बर-2016) परिणामों में भी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिनकी घोषणा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा 17 जनवरी, 2017 को की गई। CA-CPT (दिसम्बर-2016), में रेजोनेंस सीएलपीडी के कुल 69 छात्रों का परीक्षा में चयन हुआ, जिनमें से 39 छात्र रेजोनेंस कोटा अध्ययन केंद्र से थे, 19 रेजोनेंस जयपुर अध्ययन केंद्र से थे और 11 छात्र रेजोनेंस इंदौर अध्ययन केंद्र से थे। साकेत तेमानी ने 200 में से 177 अंक प्राप्त करते हुए रेजोनेंस में टॉप किया जिनके बाद चिराग विजय और काजल चौहान दोनों ने 200 में से 165 अंक प्राप्त करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। पिछले 4 वर्षों में रेजोनेंस के 436 छात्रों ने CA - CPT, रेजोनेंस के 607 छात्रों ने CA - IPCC, और रेजोनेंस के 184 छात्रों ने CA फाइनल परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं।


