कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल की कथित आत्महत्या मामला, एससी ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, 13 अगस्त। कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल की कथित आत्महत्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को चार हफ्ते का नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल की आत्महत्या के मामले में स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार से चार सप्ताह में विस्तृत जवाब मांगा है।

रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बीके बंसल ने अपने बेटे के साथ खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले उनकी पत्नी और बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी।

वायरल हुए अपने सात पेज के सुसाइड नोट में बंसल ने बताया था कि किसी तरह से सीबीआई की महिला अधिकारियों ने उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की और उनकी पिटाई की। बंसल ने साथ ही नोट में लिखा था कि एक डीआईजी रैंक के सीबीआई अधिकारी ने उन्हें गालियां दी थीं और धमकाते हुए कहा था कि वह मेरे परिवार को खत्म कर देगा।

बंसल ने नोट में लिखा था कि डीआईजी रैंक के एक सीबीआई अधिकारी ने उन्‍हें धमकाते हुए कहा- वह अमित शाह का आदमी है।