कोहली ने रद्द किया अपना पुरस्कार समारोह, कारण भी जानेंगे आप ?
कोहली ने रद्द किया अपना पुरस्कार समारोह, कारण भी जानेंगे आप ?
नई दिल्ली, 16 फरवरी। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान (Captain) विराट कोहली (Virat Kohli) ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले (attack on convoy of CRPF in Pulwama) के कारण अपनी फाउंडेशन के तहत शनिवार को अयोजित होने वाले पुरस्कार समारोह (award ceremony) को रद्द कर दिया है। कोहली ने हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों (martyred CRPF jawans) के सम्मान के रूप में पुरस्कार समारोह को रद्द किया।
Kohli canceled the award ceremony due to the Pulwama attack
इस समारोह में कोहली खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हैं। उनका फाउंडेशन समाज के वंचित वर्ग के लिए कार्य करता है। फाउंडेशन कई कार्यक्रमों के तहत ग्रासरूट स्तर पर खेल को प्रमोट करता है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को कौशल के निखारता है।
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
कोहली द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस समारोह में आने वाले तमाम खेल और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को इसके रद्द होने की सूचना दे दी गई है।
सुर्खियों में
घटिया राजनीति : भारत के इतिहास में सैनिकों की अर्थियां दिखाकर किसी पीएम ने वोट नहीं मांगे
सरकारी आंकड़े बताते हैं मोदीराज में बढ़े आतंकी हमले और शहीद जवानों की संख्या
तेरा गठबंधन पाप, मेरा गठबंधन पुण्य!
वैलेंटाइन डे पर ‘इज शी राजू’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


