कौन करा रहा था गृह सचिव अनिल गोस्वामी की अवैध फोन टेपिंग ?
कौन करा रहा था गृह सचिव अनिल गोस्वामी की अवैध फोन टेपिंग ?
नई दिल्ली। विदेश सचिव सुजाता सिंह की जबरन विदाई के बाद गृह सचिव अनिल गोस्वामी की विदाई के साथ ही केंद्र सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है। जहां कांग्रेस ने सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह लगाया है, वहीं सवाल उठ रहे हैं अनिल गोस्वामी की अवैध फोन टेपिंग कौन करा रहा था। यह चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं कि अनधिकृत रूप से नौकरशाहों और संभवतः राजनीतिज्ञों की फोन टेपिंग हो रही है।
आईबीएन7 की राजनीतिक संपादक पल्लवी घोष ने ट्वीट किया है- Govt sources say PM upset with anil goswami's pitching for matang sing- tenure cld be curtailed.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा है- It’s a sad commentary on the functioning of the Govt.
जबकि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि सरकार उच्च पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है जो इस फैसले से साफ नजर आती है।
उधर वरिष्ठ पत्रकार शाहिद अख्तर ने कहा है कि केवल केंद्रीय गृह सचिव और राज्यों के गृह सचिव कानूनन फोन टेपिंग का आदेश कर सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि फिर सीबीआई अधिकारियों को तत्कालीन केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी के पोन टेप करने के लिए किसने अधिकृत किया ????
हाल ही में खुलासा हुआ था कि शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच में तत्कालीन केन्द्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी।
शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी और कांग्रेसी नेता मतंग सिंह गिरफ्तारी के मामले में सीबीआई के हस्तक्षेप करने का अनिल गोस्वामी पर आरोप है। यह जानकारी सामने आने के बाद ही गृह सचिव अनिल गोस्वामी की विदाई तय हो गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अनिल गोस्वामी ने लगाए गए आरोप स्वीकार कर लिए थे।
Sources said that when CBI officials went to arrest Matang Sinh, he resisted arrest and flaunted his “high-level contacts.” Subsequently, the CBI let him use the agency’s phone and when he called up Goswami on it, that conversation was recorded.
- Indian Express story.
I think only time will say the whole story.
-शाहिद अख्तर
Govt sources say PM upset with anil goswami's pitching for matang sing- tenure cld be curtailed
— pallavi ghosh (@pallavighcnnibn) February 4, 2015
It’s a sad commentary on the functioning of the Govt : Manish Tiwari, Cong on Anil Goswami pic.twitter.com/F6gyy8wXfa
— ANI (@ANI_news) February 5, 2015
Govt is working with high level of transparency and accountability, and this is palpable from the decision: Sambit Patra,BJP on Anil Goswami
— ANI (@ANI_news) February 5, 2015
#AnilGoswami #SaradhaScam #RajnathSingh #BJP #NarendraModi #LCGoyal #news #DirtyTricks


