क्या अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान सम्बन्धी नियमों को तोड़ा ?
क्या अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान सम्बन्धी नियमों को तोड़ा ?
अमिताभ बच्चन पर राष्ट्रगान सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप
नई दिल्ली। यूँ तो फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप टी20 के एक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की हौसलाअफजाई के लिए कोलकाता में ईडन गार्डन्स में मौजूद थे और उनका कहना है कि इस मैच के बाद पूरे देश में देशभक्ति की भावना हिलोरे मारने लगी है। लेकिन स्टेडियम में राष्ट्रगान गाते समय अपनी शारीरिक मुद्रा को लेकर बिग बी सवालों के घेरे में आ गए हैं और सवाल हो रहे हैं कि अमिताभ बच्चन के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जानी चाहिए?।
वैसे तो सोशल मीडिया में आरोप लगते रहे कि अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान गाने के लिए रुपए लिए, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अमिताभ बच्चन ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच से पूर्व राष्ट्रगान गाने के लिए कोई फीस नहीं ली थी। परन्तु राष्ट्रगान गाते समय अपनी शारीरिक मुद्रा को लेकर बिगबी सवालों के घेरे में हैं। जो चित्र मौजूद हैं उनके मुताबिक अमिताभ बच्चन सावधान की मुद्रा में भी नहीं हैं, एक हाथ से माइक पकड़े हैं और दूसरा हाथ नीचे ढीला लटकाए हैं।
उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक एस. आर. दारापुरी ने अमिताभ बच्चन का राष्ट्रगान गाते हुए फोटो शेयर करते हुए इन शब्दों में सवाल उठाया है –
अमिताभ बच्चन ने जिस स्थिति में खड़े हो कर जन गण मन गाया है वह गलत है. राष्ट्रगान सम्बन्धी नियमों के अनुसार आप को सावधान पोजीशन में खड़े होना होता है. यह नियम सब के लिए आदेशात्मक है. अब आप लोग ही बताइये कि इस नियम का उलंघन करने के लिए अमिताभ बच्चन के विरुद्ध क्या कार्रवाही की जानी चाहिए?
वैसे तो इस फोटो में और भी बहुत सारे लोग गलत पोजीशन में खड़े हैं.
इस फोटो से यह भी स्पष्ट है कि इस देश में अधिकतर राष्ट्रवादी लोग अपने देश का राष्ट्रगान गाते समय सही पोजीशन में खड़ा होना भी नहीं जानते हैं. इस से यह भी लगता है कि अधिकतर लोगों का राष्ट्र प्रेम केवल ढकोसला है दूसरों को देशद्रोही घोषित करने के लिए.


