क्या आप जानते हैं, हर छठे भारतीय को है मानसिक स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता
क्या आप जानते हैं, हर छठे भारतीय को है मानसिक स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता

Health News in Hindi
Did you know that every sixth Indian needs mental health support?
Every sixth Indian needs mental health help
नई दिल्ली, 11 अक्तूबर। कल ही दुनिया भर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। कहा जाता है कि भारत में भी मानसिक बीमारियां बढ़ रही हैं।
भारत का राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण, 2015-2016 प्रसार, पैटर्न और परिणाम, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित, और मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (एनआईएमएचएएनएस) बेंगलुरू द्वारा सहयोगी संस्थानों के साथ सहयोग से 2015-2016 में कार्यान्वित किया गया।
भारत में सबसे ज्यादा मानसिक बीमारी वाला राज्य ?
The state of the most affected patients with mental illness in India?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NATIONAL MENTAL HEALTH SURVEY 2015-16) में कहा गया कि हर छठे भारतीय को मानसिक स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता होती है।
बहुत अधिक चंचल और शरारती बच्चे अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (एडीएचडी) का शिकार हो सकते हैं
सर्वेक्षण के मुताबिक कर्नाटक में 8% लोगों को मानसिक बीमारी है।
30 से 49 वर्ष के आयु समूह और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों में और खासकर जो कम आमदनी वाले थे, मानसिक विकारों से ज्यादा प्रभावित हैं।
खास बात यह है कि शहरी क्षेत्रों में मानसिक बीमारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हैं।
10 अक्तूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।
ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
भारतीय सभ्यता में पागलपन डर या भय नहीं, उम्मीद पैदा करता है


