क्या यही हिन्दुत्ववादी राष्ट्रवाद है !
क्या यही हिन्दुत्ववादी राष्ट्रवाद है !
क्या यही हिन्दुत्ववादी राष्ट्रवाद है !
जो सरकार जेल में बंद आतंकियों से डरती है और उनको सम्मान सहित रिहा करती है, वह देश की आतंकियों से रक्षा करेगी इसमें अब संदेह है।
कमाल की आयरनी है कल तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और नरेन्द्र मोदी चीख-चीखकर धारा 370 खत्म करके भारत के सभी कानून सीधे जम्मू-कश्मीर पर लागू करने की हिमायत कर रहे थे, लेकिन भाजपा-पीडीपी की नवोदित सिद्धांतहीन गठजोड़ सरकार ने तो भारत और जम्मू-कश्मीर के कानूनों की ही धज्जियां उड़ानी शुरुकर दी हैं।
पुरानी सरकार ने जिस सख्ती और मुश्किल घड़ी में आतंकी-पृथकतावादियों को पकड़कर जेल के सीखचों में पहुँचाया था, कानून के हवाले किया था, मोदी समर्थित नई सरकार तो कानूनी प्रक्रिया को धता बताकर, पुरानी सरकार के फैसलों को रद्द करके पाक स्थित आतंकियों के इशारे पर सीधे काम कर रही है।
क्या हम यह मानें कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को आतंकियों के कानून के हवाले करने का मन बना लिया है।
क्या यही हिन्दुत्ववादी राष्ट्रवाद है !
क्या इसी के सहारे देश के अंदर और बाहर आतंकियों के खिलाफ मोदी सरकार संघर्ष करेगी!
जो सरकार जेल में बंद आतंकियों से डरती है और उनको सम्मान सहित रिहा करती है, वह देश की आतंकियों से रक्षा करेगी, इसमें अब संदेह है।
मोदी सरकार तुरंत मुफ्ती सरकार को रिहा आतंकियों की गिरफ्तार करने के आदेश दे, यदि राज्य सरकार न माने तो तुरंत राज्य सरकार बर्खास्त किया जाय। इस काम में किसी भी किस्म की देरी देश को महंगी पड़ सकती है।
जगदीश्वर चतुर्वेदी


