खतरे में ट्रंप की कुर्सी
खतरे में ट्रंप की कुर्सी
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उनके सामने कुर्सी खोने का खतरा मंडराने लगा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस से लिंक की जांच पर अमेरिकी विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है।
एफबीआई ट्रंप की टीम के सदस्यों के रूसी अधिकारियों के साथ संपर्क में होने की जांच कर रही है।
जांच के नतीजे अगर ट्रंप के खिलाफ रहे तो उन्हें पद छोड़ना पड़ सकता है।
नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी के पूर्व एनालिस्ट जॉन शिंडलर ने वॉर्निंग दी है कि अगर इस मामले में डोनाल्ड ट्रम्प पर अभियोग चलता है, तो राष्ट्रपति पद से उनका पत्ता साफ हो जाएगा।
आपको बता दें कि ओबामा प्रशासन ने रूस पर आरोप लगाया था कि उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के चुनाव अभियान को प्रभावित कर ट्रंप को फायदा पहुंचाने की कोशिश की थी।
ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव को बाधित किया था, अगर इस मामले में ट्रंप पर आरोप साबित होते हैं तो उनके सिर से सबसे ताकतवर नेता का ताज छिन सकता है...
यानि ये मामला पूरी तरह से अमेरिका की राजनीति में गेम चेंजर साबित हो सकता है।


