गांधी होते तो- मोदी के मित्र बराक ओबामा भी छद्म सेक्युलर निकले
गांधी होते तो- मोदी के मित्र बराक ओबामा भी छद्म सेक्युलर निकले
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने “महात्मा गांधी होते तो आज का भारत देख धक्का लगता”, क्या कहा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी पर चटखारे शुरू हो गए।
वरिष्ठ पत्रकार प्रियदर्शन ने ट्वीट किया- मोदी के मित्र बराक ओबामा भी छद्म सेक्युलर निकले। कह रहे हैं, गांधी होते तो आज के भारत का सांप्रदायिक माहौल देख दुखी होते। #ShockedGandhi
आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया – “1महीने में चर्च पर 5 बार हमला हुआ। खामोश सरकार को ओबामा का सन्देश आया है कि आज गांधी जी होते तो देश के हालात देखकर सबसे ज्यादा दुखी होते”
वरिष्ठ साहित्यकार मोहन श्रोत्रिय ने फेसबुक पर लिखा- “गोडसे-गोडसे का जाप जो चल रहा था लगातार, ओबामा ने भी सुना! जाते-जाते भी वह युवाओं को बता गए थे कि भारत जैसा देश ख़ूब तरक्क़ी कर सकता है, बशर्ते समाज को धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटा न जाए! वहां जाकर भी इस बात को और तीखे ढंग से कह दिया! वैसे भी, वहां संघ को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए दबाव बन ही रहा है! दुनिया भर को यह भी तो पता है ही कि एक साल से कम में पांचवां चर्च निशाना बना है! जो कहा है, वह सच है! अब चाहे जितना चिल्लाओ, कि पीठ में छुरा घोंप दिया!”
बापू होते तो फूट-फूट कर रोते- ओबामा का मंतव्य (देखें ओबामा का पूरा भाषण)
Did the Prime Ministerial Tea reinforce Barrack's understanding of the revival ism & intolerance intrinsic in the BJP govt Another stinker?
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 6, 2015
Post by Saleem Akhter Siddiqui.
Post by Yugal Kishore Saran Shastri.
Post by Mohammad Anas.
मोदी के मित्र बराक ओबामा भी छद्म सेक्युलर निकले। कह रहे हैं, गांधी होते तो आज के भारत का सांप्रदायिक माहौल देख दुखी होते। #ShockedGandhi
— priyadarshan (@priyadarshanp) February 6, 2015
1महीने में चर्च पर 5 बार हमला हुआ। खामोश सरकार को ओबामा का सन्देश आया है कि आज गांधी जी होते तो देश के हालात देखकर सबसे ज्यादा दुखी होते
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 6, 2015
ओबामाजी। गांधीजी चीनी सामान से पटे भारतीय बाज़ार, क़र्ज़ से आत्महत्या करते किसान, रोज़ी-रोटी के लिए तरसते मज़दूर देख कर भी आहत होते!!
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) February 6, 2015
ओबामा के मुताबिक, गांधी आज उदास होंगे...ओबामा जी, आप जो अफगानिस्तान, इराक़ में लोकतंत्र ले आए, मार्टिन लूथर किंग तो खुशी से उछल पड़े होंगे।
— Manjit Thakur (@manjit2007) February 6, 2015
"@gops333: "@DilawarIT: गांधी होते तो भारत को देख धक्का लगता:ओबामा " भाजपा की सरकार के कारण यह सुनना पङ रहा है "
— manoj jain (@manoj2248) February 6, 2015
#ShockedGandhi शुक्रिया ओबामा.याद दिलाने के लिए कि गांधी किन बातों से दुखी होते.काश! हम,तुम्हारा कहा ही मान लें pic.twitter.com/U4VIfH1RkZ
— Dayashankar Mishra (@DayashankarMi) February 6, 2015
आज गांधी जी जिंदा होते तो धार्मिक अंधाधुंध देख बहोत दुखी होते - बराक ओबामा क्या कहना है भक्तों ? barak ki 7 ki kali jaban ya ? bet
— kalpesh Bhatia(Modi) (@modibhatiakisor) February 6, 2015
मोदी जी ने देश को शर्मशार किया है,अब बराक ओबामा ने भी कहा कि मोदी धार्मिक भेदभाव फैला रहे हैं आज गाँधी होते तो इससे आहत होते #ShockedGandhi
— Mahendra IND (@msrbpl) February 6, 2015


