गाय आतंकवाद के खिलाफ अहमदाबाद में दलित महासम्मेलन, रोहित वेमुला की माँ करेंगी शिरकत
गाय आतंकवाद के खिलाफ अहमदाबाद में दलित महासम्मेलन, रोहित वेमुला की माँ करेंगी शिरकत
नई दिल्ली। गाय आतंकवाद के खिलाफ अहमदाबाद में रविवार को आयोजित होने वाले दलित महासम्मेलन में रोहित वेमुला की माँ राधिका वेमुला व अंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दोंथा प्रशांत हिस्सा लेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी मंडल ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी है।
दिलीप सी मंडल ने कहा कि
"RSS और बीजेपी को अब एहसास हो रहा होगा कि रोहित वेमुला की सांस्थानिक हत्या उसे कितनी महंगी पड़ रही है.
रोहित वेमुला अमर हो गया है.
रोहित वेमुला पूरे देश को जोड़ गया है."
Next Story


