गाय और मेरे शहर के महापौर का गुणा भाग
———————————
चुप है महापौर
रोक नहीं प्लास्टिक थैलियों पर
मामला चंदे का है

मौन हैं महापौर
शहर में छुट्टे घूमते ढोर
मामला वोट का है

मुखर है महापौर
सडकों से पलास्टिक खाकर
बीमार हुई गायों पर

गायों का आपरेशन करवाता महापौर
करदाताओं के पैसे
मामला धर्म का है

जसबीर चावला

(३ वर्ष पूर्व की कविता)