गुजरात चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए आग से खेल रहा है आरएसएस : ओवैसी
गुजरात चुनाव में राजनीतिक लाभ उठाने के लिए आग से खेल रहा है आरएसएस : ओवैसी
नई दिल्ली। आल इन्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन(एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि गुजरात चुनाव मे राजनीतिक लाभ उठाने के लिए संघ, आग से खेल रहा है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद का मामला एक बहुत नाज़ुक मसला है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के बारे में 5 दिसंबर से आरंभ होने वाली सुनवाई से पहले संघ और भाजपा भय का वातावरण बना रहे हैं।
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि संघ के प्रमुख मोहन भागवत का बयान न तो भारत के लिए और न ही देश के सुप्रीम कोर्ट के हित में है।
उन्होंने कहा कि संघ, माहौल को गरमाकर इसका फायदा गुजरात चुनाव के लिए कर रहा है।
ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इसपर संज्ञान लेना चाहिए।
बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कर्नाटक में धर्म संसद में कहा था कि विवादित स्थल पर केवल मंदिर ही बनेगा और कुछ नहीं। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर वहीं बनेगा।
Obnoxious statement made by RSS Chief, it clearly gives a message that the RSS is assuming to be SC. This is a delicate matter and RSS is playing with fire on this issue. I hope SC takes note of this devious design, being laid out by Sangh Parivar: Asaduddin Owaisi #RamTemple pic.twitter.com/pSzjYUUlo6
— ANI (@ANI) November 24, 2017


