गूगल पर How To Convert Black Money Into White सर्च में अभी भी ट्रेंड कर रहा है

नई दिल्ली 13 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते मंगलवार को अचानक लिए गए 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट को बैन करने के फैसले से जहां आम जनता त्रस्त है, वहीं भ्रष्टाचारियों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा। जनता रोजमर्रा की ज़िंदगी को पटरी पर लाने के लिए बैंकों में कतार में लगी हुई है और गूगल पर How To Convert Black Money Into White सर्च में ट्रेंड कर रहा है।

टैक्स बचाने वाले गूगल की शरण में पहुंच गए हैं और भारत में गूगल पर अभी सबसे ज्यादा सर्च में 'हाउ टू कनवर्ट ब्लैक मनी इनटू व्हाइट मनी' “How To Convert Black Money Into White” (काले धन को सफेद धन में कैसे बदलें) शामिल है।

मजे की बात यह है कि जहां राजद नेत्री डॉ. मीसा भारती आरोप लगा रही हैं कि मोदी जी अपने गृह राज्य गुजरात को लोगों को पहले ही नोटबंदी के बारे में बता चुके थे तो मोदी के गृह राज्य गुजरात में काले धन को सफेद बनाने वाले सर्च में टॉप किया है। जबकि इसके बाद महाराष्ट्र और हरियाणा का नंबर आता है। मुंबई आर्थिक राजधानी कही जाती है, जबकि हरियाणा पिछले कई सालों से रियल एस्टेट डील के चलते चर्चा में रहा है।
मोदी द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बैन करने का ऐलान कर दिया है।
बाजार में मौज़ूद कुल करेंसी में इन दोनों नोट का हिस्सा 86 प्रतिशत है।

सरकार के इस कदम पर बुधवार को संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा था,
"यह एक फैसला से पूरी समाज बदलेगा, जिस तरह लोग पैसे को रखते हैं और खर्च करते हैं वह सब बदल जाएगा। ईमानदार लोगों को संतुष्टि है कि वे ईमानदार हैं और इसलिए उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है।"
भारतीय बैंकों में मौज़ूद करीब 23 बिलियन नोटों को अचानक हटा दिया गया है।

'How to Convert Black Money to White Money' Query is Popular on Google India

http://www.hastakshep.com/oldhindi/news/nation/2016/11/11/dr-misa-bharti-5001000-note

http://www.hastakshep.com/oldhindi/2016/11/11/decided-to-change-the-currency-is-going-to-destroy-poor-bjp

http://www.hastakshep.com/oldhindi/2016/11/13/mysore-jail-killing-mustafa

Save

Save