नई दिल्ली। दक्षिणपंथियों की मुखर आलोचक रही वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद संघी ट्रोल्स सोशल मीडिया पर उनकी हत्या को जस्टीफाई कर रहे हैं। जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने आरोप लगाया है कि गौरी लंकेश की हत्या की सही जाँच होने पर संघी आतंकी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

शेहला रशीद ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा

गौरी लंकेश की हत्या की सही जाँच होने पर अभिनव भारत की तरह ही संघी आतंकी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। दुखद कोई जाँच एजेंसी इस जाँचको नहीं करेगी।

उन्होंने बताया कि गौरी लंकेश की हत्याके विरोध में आज सुबह 11 बजे दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन किया जाएगा।

शेहला रशीद ने निखिल दधीच का एक ट्वीट का पुराना स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें वह गौरी लंकेश को गालियाँ दे रहा है। निखिल दधीच अपने ट्विटर प्रोफाइल पर "Proud to be followed by Shri @narendramodi ji", लिखता है।

शेहला ने एक ट्वीटशेयर करते हुए लिखा - संघी ट्रोल्स अरुंधति रॉय, सागरिका घोष, कविताकृष्णन, उमर खालिद, कन्हैया कुमार व उनकी (शेहला रशीद) की हत्या का आव्हान कर रहे हैं।