Ravan's arrogance had ruined Lanka-Hardik

गुजरात चुनाव में इस बार अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। चुनाव में छिड़ी महाभारत में अब रामायण भी लिखी जा रही हैं।

गुजरात चुनाव की इस रामायण की पटकथा किसी और ने नहीं बल्कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने लिखी है, जिसमें उन्होंने भाजपा को रावण बनाया है।

हार्दिक पटेल ने भाजपा के विकास की तुलना रावण की लंका से करते हुए कहा कि...'विकास तो लंका में भी हुआ था...लेकिन घंमड की वजह से लंका जल गई थी।

देखें ये रिपोर्ट