चर्च पर हमला : माकपा ने की अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग
चर्च पर हमला : माकपा ने की अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग
रायपुर। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रायपुर में बजरंग दल द्वारा एक चर्च में घुसकर तोड़-फोड़ करने, प्रार्थना कर रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने तथा दो साल के बच्चे को जमीन में पटकने की घटना की तीखी निंदा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
एक बयान में माकपा राज्य सचिव संजय पराते ने कहा कि भाजपा राज में छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल लगातार बिगड़ रहा है और हिन्दुत्ववादी तत्व सरकारी संरक्षण में अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे हैं. इसके पहले भी चर्चों पर हमले करने वाले अपराधियों पर इस सरकार ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की है.
माकपा ने कहा है कि अल्पसंख्यकों के प्रार्थना स्थल पर हमले करने के लिए धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाना रोजमर्रा की बात हो गई है, जबकि संविधान इस देश की जनता को किसी भी धर्म को मानने या न मानने का अधिकार देता है. ये हमले प्रदेश की आम जनता के समक्ष उपस्थित रोजी-रोटी की समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए और प्रदेश की जनता को धार्मिक आधार पर विभाजित करने की साजिश का हिस्सा है.


