चोरी कर रहा देश का चौकीदार : राहुल गांधी
चोरी कर रहा देश का चौकीदार : राहुल गांधी
चोरी कर रहा देश का चौकीदार : राहुल गांधी
भोपाल, 17 सितंबर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि, "देश का चौकीदार तो चोरी कर रहा है।"
मध्यप्रदेश की राजधानी में सोमवार को एक रोड शो के बाद भेल के दशहरा मैदान में राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का संबोधित किया।
राफेल लड़ाकू विमान खरीदी में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा,
"अपने को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री ने राफेल विमान खरीदने का ठेका अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिया है। यह विमान 700 करोड़ रुपये का है, लेकिन इसे 1600 करोड़ रुपये में खरीदा गया। वह भी अनिल अंबानी से। सरकार की कंपनी भारत एरेनॉटिक लिमिटेड से छीनकर ठेका अंबानी को दिया गया।"
चौकीदार ने चोर को भागने का मौका दिया
कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "विजय माल्या 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर भागने से पहले देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली से मिला था। जेटली को माल्या ने लंदन जाने की बात बताई थी और जेटली ने उस बात को छुपा लिया। उन्होंने उसे भागने का मौका दिया। यह जनता का पैसा है, चौकीदार ने चोर को भागने का मौका दिया।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लालकिले के प्राचीर से खुद को देश का चौकीदार बताया था और भरोसा दिलाया था कि वह किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देंगे। तब देश के बैंकों से करोड़ों रुपये कर्ज लेकर नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या को कैसे भागने दिया, यह देश को बताएं।
PM Modi destroyed small businesses by Demonetisation and #GabbarSinghTax. We will open doors of banks for small businesses to thrive: Congress President @RahulGandhi #CongressSankalpYatra pic.twitter.com/jLO8I2O5qF
— Congress (@INCIndia) September 17, 2018
श्री गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के 15 उद्योगपतियों का 12.50 लाख करोड़ के कर्ज को नॉन परफॉर्मेस एसेट बताते हुए माफ कर दिया, लेकिन किसानों पर पांच हजार का कर्ज होने पर उसे डिफाल्टर घोषित कर दिया जाता है। यह दोहरी नीति क्यों है? केंद्र सरकार को किसानों का भी कर्ज माफ करना चाहिए।
If NPAs worth ₹1,50,000Cr of crony capitalists can be waived, then the same can be done for our farmers. Congress party promises to waive off farmers loans when it forms the govt in MP: Congress President @RahulGandhi #CongressSankalpYatra pic.twitter.com/uIqwSHatyQ
— Congress (@INCIndia) September 17, 2018
मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि अब कांग्रेस में पैराशूट से टपकने वालों को चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। जिसने लाठी खाई, कांग्रेस की लड़ाई लड़ी, वही चुनाव में उम्मीदवार होगा।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस के सत्ता में आने पर सबसे पहली प्राथमिकता में किसान और नौजवान होंगे, दूसरे स्थान पर कार्यकर्ता और उसके बाद ही नेताओं का स्थान होगा।"
भाजपा का जो मुख्य संगठन है आरएसएस, उसमें महिलाओं के लिये जगह ही नहीं होती। कांग्रेस पार्टी में हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जगह देना चाहते हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CongressSankalpYatra
— Congress (@INCIndia) September 17, 2018
राहुल ने आगे कहा कि अब चुनाव में कांग्रेसी को ही प्राथमिकता मिलेगी, उन लोगों को किसी भी सूरत में उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा, जो दूसरे दल से आते हैं। दूसरे दल से आने वालों का स्वागत है, मगर उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा।
कांग्रेस प्रमुख ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश किसान आत्महत्या, दुष्कर्म, बेरोजगारी में नंबर एक पर है, मगर शिवराज घोषणाओं पर घोषणाएं किए जा रहे हैं। जिस तरह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को 'रन मशीन' कहा जाता था, ठीक वैसे ही शिवराज 'घोषणा मशीन' बन गए हैं। वह अब तक 21,000 घोषणाएं कर चुके हैं।
जानलेवा व्यापम घोटाले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा,
"व्यापम ने मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया, इससे जुड़े 50 लोगों की हत्या हुई, ई-टेंडरिंग घोटाला हुआ। फिर घोटालों का सिलसिला चल पड़ा। प्रदेश के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि यहां आरती घोटाला तक हो चुका है। राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर व्यापम और ई-टेंडरिंग घोटाले के आरोपियों को हम विजय माल्या की तरह भागने नहीं देंगे।"
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses Party Workers in Bhopal #CongressSankalpYatra https://t.co/V19CK4NSlX
— Congress (@INCIndia) September 17, 2018
ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


