छत्तीसगढ़- 16 आदिवासियों की कोबरा बटालियन द्वारा हत्या और बच्चे का हाथ काटने पर सुप्रीम कोर्ट एसआईटी हेतु सहमत
छत्तीसगढ़- 16 आदिवासियों की कोबरा बटालियन द्वारा हत्या और बच्चे का हाथ काटने पर सुप्रीम कोर्ट एसआईटी हेतु सहमत
छत्तीसगढ़ में सोलह आदिवासियों की कोबरा बटालियन द्वारा हत्या और बच्चे का हाथ काटने पर सुप्रीम कोर्ट एसआईटी हेतु सहमत
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सोलह आदिवासियों की कोबरा बटालियन द्वारा हत्या और बच्चे का हाथ काटने पर सुप्रीम कोर्ट एसआईटी हेतु सहमत हो गया है।
गांधीवादी कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने बताया, “आज सुप्रीम कोर्ट में गोमपाड़ जनसंहार मामले की सुनवाई थी၊ 2009 में अर्धसैनिक बल की कोबरा बटालियन ने सोलह आदिवासियों को तलवारों से काट डाला था၊ मारे गये आदिवासियों में आठ साल की बच्ची से लेकर अस्सी साल के बुजुर्ग शामिल थे၊ डेढ़ साल के बच्चे की ऊँगलियों काट डाली गई थीं၊”
हिमांशु कुमार ने बताया, “आज सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के वकील नक्सलवादियों का वर्णन करने लगे၊ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई कि इस मामले का नक्सलियों से क्या लेना देना है ? सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा आखिर आप ही बताइये कोर्ट क्या करे ? भारत सरकार के वकील नें कहा सीबीआई से जांच करवा दीजिये၊ सुप्रीम कोर्ट ने कहा भारत सरकार खुद ही इस मामले में आरोपी है, इस लिये सीबीआई को जांच नहीं सौंपी जा सकती၊ इस मामले की जांच स्वतन्त्र एसआईटी से कराना तय हुआ၊”
हिमांशु कुमार ने बताया,”छत्तीसगढ़ से बाहर के किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी द्वारा जांच करी जायेगी၊ ऐसे आधिकारी के नाम का सुझाव भारत सरकार और मेरे द्वारा सर्वोच्च न्यायालय को दिया जायेगा၊ अगली तारीख 10 मई की है၊”
छत्तीसगढ़ में सोलह आदिवासियों की कोबरा बटालियन द्वारा हत्या और बच्चे का हाथ काटने पर सुप्रीम कोर्ट एसआईटी हेतु सहमत pic.twitter.com/5lbWhWnX0b
— Himanshu Kumar (@vcadantewada) April 19, 2016


