नई दिल्ली, 24 फरवरी। फिल्म लेखक, इतिहासकार व वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्र (Amaresh Mishra, film writer, historian and senior journalist) का कहना है कि उत्तर प्रदेश में अप्रत्याशित राजनीतिक परिस्थिति (unexpected political situation in Uttar Pradesh) है। सपा-बसपा ने भाजपा को वाक ओवर दे दिया है (SP-BSP has given up walk over to the BJP)!

श्री मिश्रा ने कहा कि सपा-बसपा में जो नामजद सीटों का बंटवारा हुआ है, उसमें 12 से ऊपर ऐसी सीटें हैं, जिनमें 2014 में सपा दूसरे नम्बर पर रही थी।

कैसरगंज, बस्ती, गाज़ीपुर इत्यादि बसपा को मिलने का मतलब है, भाजपा को वाक-ओवर!

उन्होंने कहा कि,

“अब यह बात आम हो चुकी है, कि मायावती ने 20-20 करोड़ में सीटें बेची हैं-और अखिलेश यादव को ऐसी सीटों से प्रत्याशी हटाने को मजबूर किया, जहां से सपा जीत सकती थी।“

श्री मिश्र ने कहा कि,

“सपा में भारी विक्षोभ है। कई अच्छे कार्यकर्ता-नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। मगर सवाल है, जायें तो जायें कहां? कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। 13 फरवरी को कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी से मेरी बड़ी मीटिंग हुई। अभी दिल्ली में भी रणनीति बनी है।“

वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश में भाजपा को वाक ओवर नहीं दिया जा सकता। ये जनता और किसानों के साथ बड़ा धोखा है!”

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें