नई दिल्ली, 18 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज इस लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बुझी-बुझी है, तो उधर कांग्रेस अध्यक्ष "चौकीदार चोर है" में बड़ी अदालत का हवाला देकर फंस गए हैं, लेकिन भक्त कह रहे हैं "आएगा तो मोदी ही"।

भक्तों के आत्मविश्वास पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के चुटकले वायरल हो रहे हैं।

एक चुटकला वायरल हो रहा है कि भागे तो तीन हैं, कौन सा आएगा ? तो एक वायरल हो रहा है आकर करेगा क्या ?

अब एक और नया चुटकला वायरल होने जा रहा है।

फेसबुक पर जयपुर की आरुषि गर्ग ने लिखा -

"तिहाड़ जेल के अंदर एक कैदी ने पूछा-वाड्रा आया क्या

जेलर बोला-आएगा तो मोदी ही"

अब इस फेसबुक पोस्ट में कुछ साफ तो नहीं कहा गया है, लेकिन लोग अपनी तरह से अर्थ का अनर्थ करने के लिए स्वतंत्र हैं।

एक अन्य पोस्च में उन्होंने लिखा,

“कहते हैं मोदीजी 12 लाख का सूट पहनते हैं, तो क्या हुआ आपको भी तो 15-15 लाख की टोपी पहनाई है।

?????”