नई दिल्ली, 23 अगस्त। कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य और मनमोहन सिंह सरकार में ग्रामीण विकास और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय संभाल चुके प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जयराम रमेश (Member of Parliament (Rajya Sabha) from Karnataka| Indian National Congress, Economist, Policy Expert Jairam Ramesh) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ (Jairam Ramesh praised Modi) करके अपने ही लोगों के बीच घिर चुके हैं। एक तरफ सवाल उठ रहे हैं कि क्या चिदंबरम प्रकरण से रमेश घबरा गए हैं ?

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयराम रमेश ने राजनीतिक विश्लेषक कपिल सतीश कोमीरेड्डी की किताब "मेलिवॉलेंट रिपब्लिक : ए शॉर्ट हिस्ट्री ऑफ द न्यू इंडिया’’ का विमोचन करते हुए टिप्पणी की थी कि

"वह (मोदी) ऐसी भाषा में बात करते हैं जो उन्हें लोगों से जोड़ती है। जब तक हम यह न मान लें कि वह ऐसे काम कर रहे हैं जिन्हें जनता सराह रही है और जो पहले नहीं किए गए, तब तक हम इस व्यक्ति का मुकाबला नहीं कर पाएंगे।"

उन्होंने आगाह किया, था

"साथ ही अगर आप हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करने जा रहे हैं तो आप उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे।"

रमेश अपनी इस टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर घिर गए।

कांग्रेस समर्थक समझे जाने वाले राजनीतिक विश्लेषक दुष्यंत नागर ने इस आशय की अमर उजाला की खबर ट्वीट करते हुए जयराम रमेश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा -

“सर आपका मै बहुत आदर करता हूँ,

लेकिन अब आप मुझे बताइए की देश में #आर्थिक_मंदी, किसानों की बदहाली और #बेरोजगारी के लिए किसे जिम्मेदार ठहराऊं?

@Jairam_Ramesh

@narendramodi”

दुष्यंत नागर के ट्वीट का एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार अमलेन्दु उपाध्याय ने उत्तर देते हुए लिखा –

“पहले तो सर कहने की आदत बदलिए, आप लोगों की इस आदत ने इन कांग्रेसियों के दिमाग खराब कर दिए और ये खुद को देश से ऊपर समझने लगे। कांग्रेस की बरबादी में ऐसे थिंक टैंक्स ( जिनका जनता में कहीं अता पता नहीं) बड़ा योगदान है।“

एक अन्य ट्वीट में दुष्यंत नागर ने लिखा -

"6.8 लाख कंपनियों पर लग चुका है ताला, महाराष्ट्र में सबसे अधिक कंपनियां हुईं बंद
@Jairam_Ramesh
सर इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं??? जो भी जिम्मेदार है वो आलोचना का भी हकदार है,
इन कंपनियों को शुरू करने में कितना वक्त लगा होगा?"

उधर फेसबुक पर कांग्रेस समर्थक डॉ. रामकृष्ण शर्मा ने इस आशय की एनडीटीवी की खबर शेयर करते हुए टिप्पणी की,

“ऐसे 'मोदीगान' से लग रहा है कि जैसे जयराम रमेश की भी कोई फ़ाइल खुलने वाली है...

और ऐसे अप्रासंगिक लोग काँग्रेस के 'थिंक टैंक' बताये जाते हैं!”