ज़िया-उल-हक की तरह तथाकथित 'हिन्दुत्व' के नाम पर धार्मिक कट्टरवाद को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार
ज़िया-उल-हक की तरह तथाकथित 'हिन्दुत्व' के नाम पर धार्मिक कट्टरवाद को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार
Like Zia-ul-Haq, Modi government is promoting religious fundamentalism in the name of so called 'Hinduism'
नई दिल्ली, 13 जुलाई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार पाकिस्तानी तानाशाह सैन्य शासक ज़िया-उल-हक की तरह धार्मिक कट्टरवाद को बढ़ावा दे रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि,
"कट्टरपंथ की वजह से आतंकवाद पैदा होता है। धार्मिक कट्टरवाद को ज़िया-उल-हक ने पाकिस्तान में प्रश्रय दिया था, सो, वहां आतंकवाद पैदा हुआ।“
उन्होंने कहा,
“भारत में भी सत्तासीन सरकार द्वारा तथाकथित 'हिन्दुत्व' के नाम पर धार्मिक कट्टरवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो उतना ही खतरनाक है।"ज़िया-उल-हक की तरह तथाकथित 'हिन्दुत्व' के नाम पर धार्मिक कट्टरवाद को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार
Extremism leads to terrorism. Religious extremism as promoted by Zia-ul-Haq in Pakistan led to spurt in terrorism there. There is religious extremism being promoted by ruling government in India, the so called Hindutva, this is a similar dangerous trend: Digvijaya Singh, Congress pic.twitter.com/igp9894xcF
— ANI (@ANI) July 13, 2018


