जानिए क्या है बेनामी संपत्ति और क्या है इसे रखने पर सजा ? What is benami property and what is the punishment for keeping it?

बेनामी संपत्ति का सीधा मतलब होता है बिना किसी के नाम की। मतलब अगर कोई व्यक्ति किसी संपत्ति को अपने नाम से न खरीदकर किसी और के नाम से खरीदता है, लेकिन उस संपत्ति से होने वाले लाभ को स्वयं हासिल करता है , तो ऐसे लेनदेन को बेनामी लेनदेन माना जाता है। जिस व्यक्ति के नाम से ये बेनामी संपत्ति खरीदी जाती है वह व्यक्ति बेनामदार कहलाता है।

ऐसा लेनदेन भी बेनामी लेनदेन माना जाएगा जिसमे एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को धन देकर उससे कोई संपत्ति खरीदवाता है और उस संपत्ति से होने वाले लाभ को स्वयं ही लेता है ,संपत्ति से होने वाला लाभ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप में हो सकता है ।

बेनामी संपत्ति में क्या-क्या शामिल है ?

What is included in Anonymous property?

सिर्फ रियल स्टेट में की गई खरीददारी ही नहीं है बेनामी संपत्ति

दरअसल ज्यादातर लोग बेनामी संपत्ति शब्द सुनकर इसका अभिप्राय सिर्फ रियल स्टेट से जुड़े लेनदेन को समझ बैठते हैं, मगर बेनामी संपत्ति सिर्फ रियल स्टेट में की गई खरीददारी ही नहीं है बल्कि अगर अपने कोई शेयर भी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से खरीदे हैं तो वो भी बेनामी संपत्ति कहलायेंगे, बेनामी संपत्ति के अंतर्गत चल, अचल,कोई हित या अधिकार यहाँ तक की कोई लीगल दस्तावेज़ भी शामिल है ।

प्रश्न है कि क्या अपनी पत्नी के नाम पर या अपने बच्चों के नाम पर खरीदी गई संपत्ति भी बेनामी संपत्ति कहलाएगी ?

उत्तर है हाँ, अगर आपने अपनी पत्नी या अपने बच्चों के नाम पर कोई संपत्ति खरीदी है मगर उसे इनकम टैक्स return में नहीं दिखाया है तो ऐसी संपत्ति भी बेनामी संपत्ति के दायरे में आएगी।

बेनामी संपत्ति रखने पर सजा और जुर्माना

punishment and penalty on keeping Anonymous property

बेनामी संपत्ति रखने वालों के लिए सरकार ने सजा और जुर्माना दोनों का कानून बनाया है। इसमें सजा कम से कम एक वर्ष या फिर अधिकतम सात वर्ष हो सकती है। इसमें जुर्माना संपत्ति के फेयर मार्केट वैल्यू का 25 प्रतिशत लगाया जाएगा।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें



स्रोत - देशबन्धु