जिग्नेश मेवाणी की साहेब को धमकी, अब आयेगा ऊंट पहाड़ के नीचे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे
जिग्नेश मेवाणी की साहेब को धमकी, अब आयेगा ऊंट पहाड़ के नीचे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे

नई दिल्ली। गुजरात के वडगाम से विधायक और चर्चित दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना धमकी दी है कि यदि गुजरात में दारू के अड्डे बंद नहीं किए गए तो गांधी के गुजरात में इतना दम है कि विधानसभा में 99 सीट मिले हैं पर लोकसभा के चुनाव में 9 सीट पर आ जाएंगे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे।
जिग्नेश मेवाणी ने कल गुजरात के गोमतीपुर थाने का घेराव करने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया और कई ट्वीट किए।
एक ट्वीट में जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -
“दोस्तों गांधीजी के गुजरात में दारू खुलेआम मिल रहा है, आज गोमतीपुर में दारू के अड्डे से परेशान जनता और मैंने गोमतीपुर पोलिस स्टेशन का घेराव किया और ये सारे दारू के अड्डे को 24 घन्टो में बंद करने का आहवान किया है। #Khulleaam_Daru_In_Gujarat”
जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -
“दिल्ली के साहब तक हर महीने हप्ता भेजना होता है इसीलिए गुजरात में खुलेआम शराब बिकती है। अभी गोमतीपुर पुलिस थाने को घेरा है, कल पूरा अहमदबाद।“
एक अन्य ट्वीट में जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -
“अब आयेगा ऊंट पहाड़ के नीचे”
जिग्नेश मेवाणी ने लिखा -
“साहेब के साहेब के साहेब को भी कह देना कि गुजरात में दारू के अड्डे बंद करने पड़ेगे वरना गांधी के गुजरात में इतना दम है कि विधानसभा में 99 सीट मिले हैं पर लोकसभा के चुनाव में 9 सीट पर आ जाएंगे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे।
#Khulleaam_Daru_In_Gujarat
बता दें, निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी गुजरात के वडगाम से कांग्रेस के समर्थन से जीतकर आए हैं।
साहेब के साहेब के साहेब को भी कह देना की गुजरात में दारू के अड्डे बंद करने पड़ेगे वरना गांधी के गुजरात में इतना दम है कि विधानसभा में ९९ सीट मिले है पर लोकसभा के चुनाव में ९ सीट पर आ जाएंगे, आपके कोई चाणक्य साहेब भी कुछ नही कर पाएंगे।#Khulleaam_Daru_In_Gujarat pic.twitter.com/esIZcC3Emo
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 27, 2017
दोस्तों गांधीजी के गुजरात में दारू खुलेआम मिल रहा है, आज गोमतीपुर में दारू के अड्डे से परेशान जनता और मैंने गोमतीपुर पोलिस स्टेशन का घेराव किया और ये सारे दारू के अड्डे को २४ घन्टो में बंद करने का आहवान किया है। #Khulleaam_Daru_In_Gujarat pic.twitter.com/V1fSLOUQ5L
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 27, 2017
दिल्ली के साहब तक हर महीने हप्ता भेजना होता है इसीलिए गुजरात में खुलेआम शराब बिकती है। अभी गोमतीपुर पुलिस थाने को घेरा है, कल पूरा अहमदबाद।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) December 27, 2017


