जून में लांच होगा सोनी का 98 इंच टीवी, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
जून में लांच होगा सोनी का 98 इंच टीवी, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
नई दिल्ली, 26 अप्रैल। सोनी (Sony) अपने 2019 के लाइन-अप (High Dynamic Range (HDR), Smart TV, Android TV) को हाई-एंड टेलीविजन मॉडल्स (XBR Z9G Series) के साथ लांच करने वाली है, जिसमें 98 इंच के 8के टीवी की कीमत 70,000 डॉलर है, जो कि भारत में 50 लाख रुपये में मिलेगा। यह कीमत ऑडी ए3, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज सीएलए जैसे कई लक्जरी कारों से भी ज्यादा है।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि सोनी का मास्टर सीरीज जेड9जी (MASTER Series Z9G) इस साल जून में रिलीज होगी।
यह टीवी एक्स1 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 8के आउटपुट्स के लिए 3.3 करोड़ पिक्सल्स को संभालने के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है।
इस टीवी में 8के एक्स-टेंडेड डायनेमिक रेंज पीआरओ और बैकलाइट मास्टर ड्राइव के साथ फुल-ऐरे लोकल डिमिंग फीचर है।
Sony Smart TV XBR Z9G Series


